मोहन भागवत के ब्यान पर आक्रोषित हुआ ब्राह्मण




आर एस एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन भागवत के ब्यान पर समस्त ब्राह्मण समाज हुआ आक्रोषित।
मोहन भागवत के विरुद्ध एफआईआर के लिए राष्ट्रपति को सौपेंगे ज्ञापन – अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा 

नोएडा (अमन इंडिया) ।  रविदास जयन्ती पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा ब्राह्मणों के विरुद्ध दिए गए अगरगल ब्यान के विरोध में समस्त ब्राह्मण समाज ने उनकी निंदा करते हुए अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल दत्त शर्मा ने आपातकालीन बैठक बुलाकर समस्त मण्डल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष का आवाहन करते हुए आगामी 14 फरवरी को राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी / उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपने के लिए लिए निर्देशित किया गया हैं जिसमें आर एस एस के राष्ट्रीय प्रमुख मोहन भागवत के विरुद्ध एफ आई आर करने व उन्हें त्याग पत्र देने की मांग करेंगे। यह जानकारी आज नोएडा के सेक्टर -29 स्थित मीडिया क्लब में हुई प्रेसवार्ता के दौरान अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के उ0प्र0 अध्यक्ष पीताम्बर शर्मा ने दी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सहित अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में संत रविदास जयन्ती पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत  द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ दिए गए अगरगल ब्यान का प्रयोग कर जातिवाद को बढ़ाया देने और ब्राह्मण समाज पर  गम्भीर आरोप लगाया गया था जिसकी समस्त भारत में प्रतिक्रिया हुयी और उनकी निन्दा की गयी। इसी सन्दर्भ में बीते 07 फरवरी को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल दत्त शर्मा जी के निर्देशन में एक आपातकालीन बैठक आहूत की गयी और इन सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद तय किया गया कि  आगामी 14 फरवरी को समस्त जनपदों पर जिलाअध्यक्ष महानगर अध्यक्ष अपने महिला और युवकों के साथ एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी / उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाये जिसमें मोहन भागवत के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने व पद से त्यागपत्र देने की मांग की जाय।
प्रेसवार्ता के दौरान अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीताम्बर शर्मा ने कहा कि इसी तरह समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा महाकवि तुलसी दास जी को अपशब्द कहने तथा श्रीराम चरित मानस को विवादित बताने और ब्राह्मणों पर अर्नगल टिप्पणी करने का भी जिक्र करते हुये ज्ञापन तैयार किया जाय। उन्होंने समस्त ब्राह्मण समाज पर आशा व्यक्त की है कि ब्राहमणों के अस्तित्व को बचाने और सम्मान के साथ ब्राहमणों को जीवन यापन करने हेतु पूरी ताकत के साथ ज्ञापन दे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर जन्तर-मन्तर दिल्ली में धरना-प्रदर्शन किया जाये: जिसकी तारीख राष्ट्रीय अध्यक्ष शीघ्र घोषित करेंगे वही दूसरी तरफ सभी प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्ष अपने सभी जिलाध्यक्षो और महानगर अध्यक्षों से कहेंगे कि सभी अपने-अपने जिलों में महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकरियों, उपजिलाधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन  देंगे।