सैमसंग ने की विंडफ्री™️ AC के 2023 लाइन-अप की घोषणा;
● इस नई रेंज में Wi-Fi से चलने वाले मॉडल शामिल है जो AI ऑटो कूलिंग के साथ 77% तक बिजली बचाते हैं, इनमें वेलकम कूलिंग, मोशन डिटेक्शन सेंटर सेंसर, वॉइस कंट्रोल और कई अन्य फीचर मौजूद हैं
● कुछ मॉडल PM 2.5 फिल्टर वाले एक इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर के साथ आते हैं
● यह नई लाइन–अप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और Samsung.com सहित सभी प्रमुख ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर 35,599 रुपए की शुरुआती कीमत से उपलब्ध है
● तमाम रिटेल स्टोर और Samsung.com पर सभी प्रमुख बैंकों के कार्ड से बिना ब्याज के मासिक किस्त और 5% कैशबैक की सुविधा प्राप्त कीजिए
गुरुग्राम (अमन इंडिया) । भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अपने प्रीमियम एयर कंडीशनर विंडफ्री™️ सहित एयर कंडीशनर्स की 2023 रेंज की आज घोषणा की। यह नई रेंज उपभोक्ताओं की एक ऐसे शक्तिशाली एयर कंडीशनर की मांग को पूरा करती है जो तेज कूलिंग, साफ हवा, बिजली की बचत और शानदार खूबसूरती के साथ कई अन्य सुविधाओं को बेहतरीन तरीके से एक साथ पेश करे।
विंडफ्री™️ टेक्नोलॉजी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह आमतौर पर एयर कंडीशनर्स से निकलने वाली ठंडी हवा के थपेड़ों को खत्म कर 0.15 m/s की गति से 23000 सूक्ष्म छिद्रों के जरिए हवा बाहर छोड़ती है, जिससे न सिर्फ 45% ज्यादा तेजी से कूलिंग होती हैं बल्कि प्रभावशाली कूलिंग के साथ बेहतरीन आराम भी मिलता है। इस नई रेंज में 36 विंडफ्री™️ एयर कंडीशनर मॉडल मौजूद हैं।
घर की आंतरिक साज-सज्जा के साथ आसानी से घुलमिल जाने के लिए डिजाइन किया गया यह नया लाइन–अप खूबसूरत डुअल टोन डिजाइन में है और सफेद रंग के पैनल के अलावा 2 नए रंगों में भी उपलब्ध है - रोज ग्रे और एअरी मिंट। यह नया लाइन–अप सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट, अमेजॉन तथा Samsung.com पर ऑनलाइन उपलब्ध है जिसकी कीमत 35,599 रुपए से शुरू होती है।
स्मार्ट कनेक्टेड उपकरणों की इस दुनिया में सैमसंग ने अपनी नई रेंज में कुछ चुनिंदा मॉडलों के लिए अपने AI फीचर को एक स्तर और ऊपर पहुंचा दिया है। वेलकम कूलिंग और वॉइस कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ ही सैमसंग के Wi–Fi से संचालित एयर कंडीशनर्स, जिनमें विंडफ्री™️ सीरीज के एयर कंडीशनर भी शामिल हैं
विंडफ्री™️ गुड स्लीप मोड तकलीफदेह ठंडी हवा का झोंका फेंके बिना एक ऐसा सटीक तापमान तैयार करता है जिसमें सामान्य कुलिंग मोड की तुलना में 69% कम बिजली खर्च होती है।
सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा, “एयर कंडीशनर्स की यह नई रेंज पेश करते हुए हम बहुत रोमांचित महसूस कर रहे हैं, जो शक्तिशाली कूलिंग और बेहतरीन आराम देती है। ये एयर कंडीशनर्स न सिर्फ शक्तिशाली कूलिंग मशीन हैं बल्कि इनमें मल्टी–स्टेज फिल्ट्रेशन, कम बिजली की खपत और इंटेलिजेंट AI संचालित कंट्रोल जैसे अनेक फीचर हैं, जो कमरे के तापमान के आधार पर कूलिंग को एडजस्ट कर उपभोक्ताओं के अनुभव को एक नए स्तर तक पहुंचा देती हैं। इसके अलावा विंडफ्री™️ सीरीज में एक अनूठा ‘नो विंड’ फीचर है जो बहुत प्यार से और बिना आवाज किए ठंडी हवा देता है।”
अन्य मॉडल भी इन–बिल्ट Wi–Fi PM2.5 4–इन–1 केयर फिल्टर, AI एनर्जी मोड और जियोमैट्रिक तथा फ्लोरल पैटर्न के साथ आ रहे हैं।
मूल्य तथा उपलब्धता
यह नया लाइन–अप सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट, अमेजॉन तथा Samsung.com पर ऑनलाइन उपलब्ध है जिसकी कीमत 35,599 रुपए से शुरू होती है।
उपभोक्ता सभी रिटेल स्टोर्स और Samsung.com से सभी प्रमुख बैंकों के कार्ड पर 5% कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं।
इस नई रेंज पर 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी, PSB पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और इनवर्टर कंप्रेशर पर 10 साल की वारंटी मिलेगी।
विंडफ्री AC के मुख्य फीचर्स
विंडफ्री™️ कूलिंग
विंड–फ्री™️ कूलिंग बहुत प्यार से और बिना किसी आवाज के 23000 अति सूक्ष्म छिद्रों से हवा छोड़ती है, जिससे शरीर पर सीधे ठंडी हवा के थपेड़ों का तकलीफदेह एहसास खत्म हो जाता है। इसका आधुनिक वायु प्रवाह एक ज्यादा विस्तृत और बड़े क्षेत्र को एक समान रूप से ठंडा करता है। यह सैमसंग के तीन चरणों वाले फास्ट कूलिंग मोड के साथ आता है जो एक पारंपरिक एयर कंडीशन इकाई की तुलना में किसी कमरे को 43% ज्यादा तेजी से ठंडा करता है।
बिजली बचाने वाली डिजिटल इनवर्टर बूस्ट टेक्नोलॉजी
बेहद कम बिजली की खपत वाली विंडफ्री™️ कूलिंग के साथ हर दिन पैसों की बचत कीजिए। जब इसे विंडफ्री™️ मोड में चलाया जाता है तब आउटडोर यूनिट न्यूनतम बिजली की खपत करता है – फास्ट कूलिंग मोड की तुलना में यह 77% कम बिजली लेता है। डिजिटल इनवर्टर बूस्ट टेक्नोलॉजी बहुत कम उतार-चढ़ाव के साथ इच्छित तापमान को बरकरार रखती है।
उन्नत Wi-Fi
यह नई रेंज इन–बिल्ट Wi-Fi के साथ आती है जो उपभोक्ताओं को एक उन्नत अनुभव के लिए अपने AC को आसानी से मैनेज करने की सुविधा देती है। उपभोक्ता अपने विंडफ्री™️ AC को इन–बिल्ट Wi–Fi का इस्तेमाल कर बहुत आसानी से सैमसंग के स्मार्टथिंग्स ऐप के साथ जोड़ सकते हैं और इस प्रकार बिक्सबी वॉइस असिस्टेंट, एलेक्सा और गूगल होम के माध्यम से इसे चालू कर सकते हैं, बंद कर सकते हैं या इनकी सेटिंग बदल सकते हैं।
वेलकम कूलिंग फीचर स्मार्टथिंग्स ऐप में AI ऑटो कूलिंग का इस्तेमाल कर कॉलिंग को ऑप्टिमाइज करने में मदद करता है और यूजर के घर पहुंचने से पहले ही कमरे को ठंडा कर देता है। इसके अलावा विंडफ्री™️ AC रेंज विंडफ्री™️ टेक्नोलॉजी की मदद से 77% तक बिजली भी बचाती है।
इसके साथ ही मोशन डिटेक्ट सेंसर के कारण 20 मिनट तक कमरे में कोई हलचल न होने से पर ये एयर कंडीशनर अपने आप एनर्जी सेविंग मोड में चले जाते हैं, जिससे 43% तक बिजली की बचत होती है। जब लगभग 20 मिनट तक कोई इंसानी हरकत नहीं होती है तब विंडफ्री™️ मोड सक्रिय हो जाता है और सेट तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक बदल सकता है। लेकिन जैसे ही इसे किसी गतिविधि का पता चलता है यह वापस अपने पुराने मोड में लौट जाता है।
AI ऑटो कूलिंग
कूलिंग क्षमताओं के अलावा यह नया लाइन-अप AI ऑटो कूलिंग फीचर का इस्तेमाल कर कूलिंग की प्रक्रिया को ऑप्टिमाइजेशन द्वारा सुविधाजनक बनाती है और इस प्रकार उपभोक्ताओं को अपना एयर कंडीशनर ज्यादा बेहतर तरीके से उपयोग करने की सहूलियत देती है। कमरे की परिस्थितियों, यूजर की पसंदीदा तापमान प्राथमिकताओं, कूलिंग मोड और यहां तक की बाहर के वातावरण का विश्लेषण कर यह अपने आप सबसे सटीक सेटिंग पर चला जाता है और इस तरह उपभोक्ताओं को एयर कंडीशनर को स्वयं चलाने की मुश्किलों से निजात मिल जाती है।