नोएडा(अमन इंडिया) ।
शुक्रवार दिनांक 20 जनवरी 2023 को नोएडा लोकमंच (पंजी) द्वारा संस्कार केंद्र स्कूल सरफाबाद सेक्टर 73 नोएडा में "सरिता मिश्र मेमोरियल रोलिंग ट्रॉफी" के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता करवाई गई ।इस प्रतियोगिता का आयोजन नोएडा लोक मंच द्वारा "पहला कदम" सांस्कृतिक प्रकल्प के अंतर्गत हुआ। इस प्रतियोगिता में 9 स्कूलों के 72 बच्चों ने प्रतिभाग किया । जिन विद्यालयों ने प्रतिभाग किया उन विद्यालयों के नाम इस प्रकार हैं।
1-कंचन पब्लिक स्कूल सेक्टर- 68 नोएडा
2- न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल ( ब्रांच वन) नोएडा
3-कंचन पब्लिक स्कूल सेक्टर- 31 नोएडा
4 -धर्म पब्लिक स्कूल सेक्टर -22 नोएडा
5- संस्कार केंद्र स्कूल सरफाबाद सेक्टर -73 नोएडा
6- संस्कार केंद्र स्कूल होशियारपुर सेक्टर -27 नोएडा
7- संस्कार केंद्र स्कूल गढ़ी सेक्टर- 68 नोएडा
8- न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल (ब्रांच 2) 9- सीआरआर मॉडर्न पब्लिक स्कूल सेक्टर-168 नोएडा
यह प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित थी प्रथम वर्ग कक्षा 3 से कक्षा 5 एवं द्वितीय वर्ग कक्षा 6 से 8 तक।
प्रथम वर्ग कक्षा 3 से कक्षा 5 में विषय थे 1-मेरे सपनों का विद्यालय 2-मेरी दिनचर्या
3-मेरे जीवन का आदर्श
4-मेरे जीवन का लक्ष्य
इन चारों विषय में से बच्चों को किसी एक विषय में निबंध लिखना था।
कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विषय इस प्रकार से थे।
1-महिला शिक्षा वरदान या अभिशाप 2-जीवन में मोबाइल वरदान या अभिशाप
प्रथम वर्ग एवं द्वितीय वर्ग में क्रमशः निबंध केवल 200 एवं 300 शब्दों में लिखना था। निबंध लिखने का समय केवल 2 घंटे का था।
निबंध प्रतियोगिता के निरीक्षक मंडल में श्री गोपेश्वर स्वामी जी ,श्री माखन दास पटेरिया, श्री माखनलाल गुप्ता जी, श्री लीलू राम शर्मा जी, श्रीमती संदली, श्रीमती अमिता, एवं श्रीमती रेनू शर्मा जी थे ।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग में 14 बच्चे भाषण प्रतियोगिता के लिए एवं द्वितीय वर्ग में 16 बच्चे वाद -विवाद प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए। यह प्रतियोगिता 23 जनवरी 2023 सोमवार को ईशान म्यूजिक कॉलेज सेक्टर -12 नोएडा में प्रातः 10:30 से 1:00 के मध्य में होगी। कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने भी शिरकत की जिसमें मुख्यतः पी के मिश्र ,ब्रिगेडियर अनिल अदलखा , महेश सक्सेना , श्रीमती विभा बंसल श्रीमती लीका सक्सेना ,श्रीमती राजेश्वरी थ्यागराजन , श्रीमती इंद्रा चौधरी , श्रीमती पुष्पा सिंह ,श्रीमती अंजू रानी ,श्रीमती श्वेता त्यागी , आर एन श्रीवास्तव , मुकुल वाजपेई ,रविंदर और विजेंद्र आदि उपस्थित थे।