नोएडा (अमन इंडिया) ।दाऊद उलूम देवबंद के उस्ताद मरहूम मौलाना बिलाल असग़र साहब के इंतक़ाल के बाद मदरसा इस्लामिया दल्लूपुरा में क़ारी मोहम्मद मुस्तकीम कासमी और मौलाना अलताफ़ तमाम बच्चो के साथ मगफ़िरत की दुआ की। और अल्लाहताला से जन्नत ए फिरदोष में अला से अला जगह अता फ़रमाए की दुआ की ।