एनईए टीम ने सीएमओ द्वारा 209 मरीजों को पौश्टिक आहार तथा कम्बल वितरित किये

 नोएडा। एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन द्वारा गौतमबुद्ध नगर के जिन 509 टीबी ग्रस्त मरीजों को गोद लिया गया है उनमें से दूसरे चरण में 209 मरीजों को पौश्टिक आहार तथा कम्बल वितरित किये गये । इस अवसर पर सी0एम0ओ0 डा0 सुनील शर्मा ने नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन जी की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है एन0ई0ए0 का सहयोग हमेश हमें मिलता रहा है । यह एक बहुत ही परोपकारी कार्य है। कार्यक्रम में  स्वास्थ्य विभाग की ओर से सी0एम0ओ0 डा. सुनील शर्मा, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डा. गिरीश जैन, ए.सी.एम.ओ. डा. ललित, डा. पाण्डे मौजूद रहे ।


  इस अवसर पर सीएमओ डा. सुनील शर्मा ने सभी मरीजों को बताया कि दवाईयां अवश्य लेनी है दवाई के साथ-साथ पोष्टिक आहार लेना भी बहुत जरूरी है। डा0  शिरीश जैन.ने कहा कि हम टीबी रोग को प्रदेश, देश से मुक्त करने हेतु प्रतिवृद्धि है। क्षय रोग खॉसने, थूकने से फैलती है, इसकी जॉच, दवा तथा ईलाज सरकार की तरफ से मुत में किया जाता है । उन्होंने नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के द्वारा 509 क्षय रोग से पीडित मरीजों को गोद लेने पर प्रंशसा करते हुए कहा कि  ये मानवता पूर्ण कार्य है जिसके लिए हम एन.ई.ए. का आभार व्यक्त करते हैं । 

एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि  डा. शिरीष जैन के समर्पित भाव से ईलाज के दौरान मरीजों का ध्यान रखना एंव समय- समय पर उपचार का आंकलन कर उनका उत्साबर्धन करने का कार्य करते हैं यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। क्षय रोग को गौतमबुद्ध नगर से पूर्णतः समाप्त करने  के लिए हम प्रतिवृद्ध है। इसी कडी में हमारे द्वारा दूसरे चरण में 209 टी0बी0 रोगियों को पौश्टिक आहार तथा सर्दी से बचाव हेतु कम्बल वितरित किये गये। भविश्य में भी हमारे द्वारा इसी प्रकार कार्यक्रम किये जायेगें जिसमें सभी टीबी ग्रस्त मरीजों को पौश्टिक आहार वितरित किया जाएगा साथ ही मल्हन ने कहा कि जो मरीज किसी कारण से दवाईयां अस्पताल से नही ले पाते उन्हें दवाईयां एनईए से उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सह. कोशाध्यक्ष नीरू षर्मा, उपाध्यक्ष मौ. इरशाद,, सचिव कमल कुमार, विरेन्द्र नरूला, राहुल नैययर, साथ-साथ कुलवीर विर्क उपस्थित थे।