फेलिक्स हॉस्पिटल करने जा रहा कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल मॉकड्रिल


 नोएडा (अमन इंडिया) । फेलिक्स अस्पताल ने कोरोना के खिलाफ कमर कस ली है | अस्पताल में  कल दिनांक 27 -12 -2022 को 11 :30 से कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल मॉकड्रिल  की जाएगी | जिसका एक मात्र उदेश्य कोरोना को हराना है | अस्पताल में  कोरोना  संक्रमण से बचाव  के लिए इन्फेक्शन कंट्रोल के नियमों को पूर्ण रूप से लागू  किया गया है | साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय एवं राज्य सरकार  की जो गाइड लाइन्स है उनको  सभी विभागों में पूर्णतया लागू किया जा रहा ह  एवं सभी कर्मचारियों को इन गाइड लाइन्स के बारे में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ।

इन गाइड लाइन्स के अनुसार फेलिक्स अस्पताल में मरीजों एवं कर्मचारियों के लिए अलग अलग प्रवेश द्धार बनाये गये है एवं अस्पताल के मुख्य द्धार पर हाथ धोने/हाथ सैनेटाइज करने की सुबिधा दी गयी है। साथ ही मुख्य द्धार पर गार्ड को तैनात किया गया है कि वह आने वाले मरीजों उनके आगंतुकों एवं कमर्चारियों के मास्क को चेक करेगा, यदि किसी ने मास्क नहीं पहना हैं तो उन्हें मास्क प्रदान कराकर ही अंदर आने दिया जायेगा।  

अस्पताल ने मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय एवं राज्य सरकार की गाइड लाइन्स के अनुसार 3 ट्रायज बनाये हैं जिनमे ट्रायज 1 में आने वाले सभी व्यक्तियों का टेम्प्रेचर चेक किया जायेगा।

ट्रायज 2 में फ्लू/कोरोना बीमारी के लच्छण जैसे बुखार, खासी या साँस लेने में परेशानी एवं हॉट स्पॉट से आने की जानकारी लेने के बाद स्कोरिंग द्वारा अस्पताल के अंदर आने की अनुमति दी जाएगी।  

किसी भी कोरोना संदिग्ध को कोविड 19 की  जाँच के लिए रेफर कर दिया जायेगा।

यदि कोरोना संदिग्ध मरीज को भर्ती करने की आवश्यकता होती है तो अस्पताल की मेन बिल्डिंग के बाहर बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जायेगा एवं उसका सैंपल जाँच के लिए भेज दिया जायेगा। जाँच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीज को इलाज के लिए अस्पताल की मेन बिल्डिंग में भेज दिया जायेगा, पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचना देने के उपरांत मरीज को कोविड 19 अस्पताल में रेफर कर दिया जायेगा।