नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर स्वयं अपनी हाथों सभी 60 बच्चों को स्वेटर प्रदान किया

 *शीत कवच  साधना सिन्हा की नज़र से


ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया) ।  ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा वन में *NANHAK FOUNDATION*   द्वारा पिछले कई वर्षों से संचालित ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा 1...*BEGINNING*  मिशन एजुकेशन सेंटर मैं सर्वांगीण शिक्षा प्राप्त कर रहे  आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के प्रतिभावान एवं जरूरतमंद बच्चों को मिली   *NAVRATAN* *FOUNDATION* के शीत कवच  की गर्माहट |

नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने अपने व्यस्त कार्यक्रम  से समय निकालकर स्वयं अपनी हाथों सभी 60 बच्चों को स्वेटर, प्रदान किया एवं बच्चों से बड़ी प्यारी -प्यारी एवं ज्ञानवर्धक बातें की| उनकी हौसला अफजाई की|  हौसला अफजाई करना..कोई अशोक जी से सीखें बच्चों को इस कदर प्रोत्साहित किया कि इनमें से दो बच्चों ने तो बड़े होकर प्रधानमंत्री बनने की शपथ ले ली |


हम अशोक श्रीवास्तव एवं नवरत्न फाउंडेशन की पूरी टीम का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं उनके प्यार सहयोग एवं गजब की हौसला अफजाई का | साथ ही आशा एवं आग्रह करते हैं कि आपका आशीर्वाद इन बच्चों को हमेशा मिलता रहे|


हम *(NANHAK Foundation)* "सभी सक्षम  संस्थाओं / व्यक्तियों से आग्रह करते हैं की आप भी आगे आएं और इन जरूरतमंद बच्चों की अन्य जरूरतें पूरी करने में हमारी मदद करें |