फिल्मे ही है जो हमेशा जोड़ने का काम करती है- डॉ अशरफ शिखालियेव


दिल्ली (अमनइण्डिया) ।


नई दिल्ली में अजरबैजान के दूतावास में एक सुनियोजित सम्मेलन का आयोजन किया गया,  जहां भारत में अजरबैजान के राजदूत डॉ अशरफ शिखालियेव  ने भारतीय संगठनों को अजरबैजान के विभिन्न प्रतिष्ठानों के साथ जुड़ाव और संबद्धता का प्रस्ताव दिया गया, इस अवसर पर इंटरनेशनल चैंबर ऑफ मीडिया एंडएंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अध्यक्ष संदीप मारवाह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया जो अपनी संस्था इंडो अजरबैजान फिल्म एंड कल्चरल फोरम के माध्यम से दो देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ अजरबैजान की फिल्म, टीवी और मीडिया कंपनियों के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार है। इस अवसर पर  संदीप मारवाह  ने कहा की आईसीएमईआई और आईएएफ़सीएफ मिलकर अज़रबैजान के स्थानों को भारतीय फिल्म निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करेगी जिससे भारतीय निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मो की शूटिंग अज़रबैजान में करे जहां उनको काफी सुविधाएं मिलेगी साथ ही हम एक दूसरे की फ़िल्मी तकनीक तो सीखेंगे इससे दोनों देशो के बीच टूरिज़म को भी बढ़ावा मिलेगा और लोगो को रोजगार भी । वही हम अजरबैजान के दूतावास के सहयोग से एक रोड शो करने की योजना बना रहे हैं जिसमे दोनों देशों की बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएगी जिससे हम दे दूसरे की संस्कृति से भी अवगत हो सकेंगे “हम संयुक्त रूप से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक सामान्य तारीख की तलाश करेंगे अशरफ  शिखालियेव  भारत ने कहा की  मैं आईसीएमईआई टीम की गतिशीलता से बहुत परिचित हूं," इसलिए  हम  जल्दी  है  इस  पर  काम  शुरू  करेंगे