समाजसेवी राजन कुमार ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी


नोएडा (अमन इंडिया ) । श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट (पंजीकृत)    श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास (पंजीकृत) के मुख्य न्यासी डॉ राजन कुमार ने, लड़के लड़कियों की भागकर शादियों व उसके दुष्परिणामों के खिलाफ प्रधामंत्री एवम् कानून मंत्री को निम्नलिखित  चिट्ठी लिखी।

श्रीमान महोदय आपसे अनुरोध है की समाज में प्रेम विवाह व घर से भागकर शादी के नाम पर बढ़ते हुए अत्याचार को रोकने के लिए एक सख्त कानून बनाया जाए, जिसमें किसी भी धर्म के रस्मों रिवाज़ द्वारा या न्यायलय में जाकर शादी की जाए, उस शादी में वर व वधु के माता पिता की उपस्थिति अनिवार्य की जाए। जिससे समाज में धर्म व नाम बदलकर शादियों व धोखाधड़ी पर रोक लगेगी। बिना माता पिता की उपस्थिति के शादी पर रोक लगाने का सख्त कानून बनाया जाए।

हर माता पिता अपने बच्चों का बहुत ही अरमानों से पालन पोषण करते हैं व अपने बच्चों से सिर्फ एक सम्मान की उम्मीद करते हैं उनसे उनका ये हक ना छीने, हर मां बाप का एक अरमान होता हैं अपने हाथो से कन्यादान करने का ये हक ना छीना जाये इसलिए चाहे व मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च, न्यायलय में शादी करने पर वर वधु के माता पिता की उपस्थिति अनिवार्य हो इस तरह का एक  सख्त कानून बनाया जाये, जिससे समाज में धोखाधड़ी  एवं जालसाजी बंद होगा ।श्रीमान से अनुरोध हैं की इसपर जल्द से जल्द कानून बनाकर एक सुरिक्षित समाज बनाया जा सकें इस|राजन कुमार मुख्य न्यासी श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट (पंजीकृत) श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास (पंजीकृत)।

Popular posts
भारत विकास परिषद "स्वर्णिम", नोएडा का अधिष्ठापन समारोह भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 12 नोएडा में धूमधाम से संपन्न हुआ
Image
अखिलेश यादव की दादी सुभद्रा देवी के शांति पाठ हवन कार्यक्रम में आहुति देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित दी
Image
फोर्टिस नोएडा के डॉक्‍टरों ने सात वर्षीय उज्‍बे की बच्‍चे के मस्तिष्‍क से 4 से.मी. लंबे आकार का ट्यूमर निकाला
अग्रवाल मित्र मंडल ने एकादशी के दिन मीठे शरबत की छबील लगाकर हजारों को पानी पिलाया
Image
राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से सतेंद्र शर्मा और मुन्ना ओझा ने मुलाकात की
Image