जेवर विधायक से मिलकर नोवरा ने उठाया नगर निगम का मुद्दा

 

        किसानों और एयरपोर्ट के लिए किये गए कार्यों के लिए शाल ओढ़ाकर किया अभिवादन 

नोएडा/ग्रेटर नोएडा (अमन इण्डिया) ।


 जेवर स्थित कार्यालय पर नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जेवर विधायक श्री धीरेन्दर सिंह से मिला , इस दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट समेत उनके द्वारा किसानों के हितों के लिए किये गए कार्यों के लिए उनका जनता की तरफ से आभार जताया , इसके बाद नॉएडा क्षेत्र में ग्राम पंचायत व्यवस्था समाप्त होने के बाद नगर निगम न बनने की बात उनके सामने रखी , संस्था के उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान और महासचिव श्री पुनीत राणा ने कहा की नॉएडा क्षेत्र , जिसमें ग्रेटर नॉएडा और जेवर शामिल है , में एक साथ नगर निगम बनाने की बात सरकार द्वारा कही गई थी , जिसमें विधायक श्री धीरेन्दर सिंह ने महत्वपुर्ण योगदान दिया था और लगातार इसका समर्थन किया था , लेकिन कोरोना के बाद से सरकार ने इस मुद्दे को आगे नहीं बढ़ा पाई है   , ग्रामीणों और शहरी आरडब्लूए को छोटी छोटी बातों के लिए विधायक का रुख न करना पड़े और एक लोकतान्त्रिक देश की सबसे महत्वपुर्ण कड़ी अर्थात स्थानीय निकाय का अधिकार इस क्षेत्र को मिले , इसलिए नोवरा लगातार प्रयासरत रहा है और इसीलिए विधायक का साथ संस्था ने इस मुलाकात के दौरान  माँगा।  


अंत में श्री धीरेन्दर सिंह को उनके द्वारा किये गए सामाजिक हित के कार्यों के लिए शाल पहनाकर सम्मानित किया गया , इसके साथ ही संस्था के संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर बजरंगी की पुस्तक भेंट की गई।