गलगोटिया विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट सार्जेंट प्रज्ञा शर्मा का पैराशूट ट्रेनिंग के लिए हुआ चयन


गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) ।


विश्वविद्यालय की बीबीए की छात्रा और 31 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स  प्रज्ञा शर्मा का पैरा बेसिक कोर्स के लिए चयन हुआ है जिसकी ट्रेनिंग पैराशूट ट्रेनिंग स्कूल आगरा में चल रही है। प्रज्ञा शर्मा एकमात्र छात्रा है जिसका सिलेक्शन उत्तर-प्रदेश राज्य से हुआ है। इस ट्रेनिंग के लिए पूरे भारत से कुल 20 महिला कैडेट्स और 20 पुरुष कैडेट्स का चयन किया गया है। जिसमें गलगोटिया विश्वविद्यालय की प्रज्ञा शर्मा उत्तर-प्रदेश निदेशालय का प्रतिनिधित्व कर रही है। विश्वविद्यालय की एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट गार्गी त्यागी ने बताया कि इस ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग राज्यों से प्रति वर्ष ४० कैडेट्स का चयन किया जाता है और इस २५ दिन की ट्रेनिंग के दौरान कम से कम १५०० फीट और अधिकतम ३००० फ़ीट की ऊंचाई से जंप करके पैराशूट के द्वारा लैंडिंग की जाती है इसमें बहुत ही ज्यादा कठिन परिश्रम और प्रैक्टिस करने के बाद ही पैराशूट से सही तरीके से लैंडिंग हो पाती है। छात्र की इस उपलब्धि के लिए गलगोटिया विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं  दी।

Popular posts
नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई
Image
उoप्र उद्योग व्यापार संगठन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया
Image
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 18 अभियान चलाया
Image
नेत्रहीनता के सभी मामलों में से 2/3 मामले महिलाओं से संबंधित:आईकेयर नेत्र अस्पताल डॉ रीना चौधरी
Image
संदीप मारवाह द्वारा लिखित यह स्मारकीय कार्य पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
Image