अध्यक्ष अन्नू खान के नेतृत्व में आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी से मिलने पहुंचे


पचास हजार से ज्यादा फ्लैटों की अटकी रजिस्ट्री को कराने के लिए नेफोमा टीम ने एसीईओ को दिया ज्ञापन 


ग्रेटर नोएडा (अमन इण्डिया) ।


ग्रेटर नोएडा फ्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान के नेतृत्व में आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी से मिलने पहुंचे सीईओ को अचानक दिल्ली जाना पड़ा उसके बाद ग्रेटर नोएडा की एसीईओ अर्पणा शर्मा ने नेफोमा सदस्यों के साथ मीटिंग की ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने एसीईओ को बताया कि पिछले 12 वर्षों से हम सभी निवासी रजिस्ट्री कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है अब समय आ गया है कि तुरंत हम सभी निवासियों की रजिस्ट्री कराई जाए इस पर एसीईओ ने कहा की सीईओ मैडम के आने के बाद उनको सारी स्थिति से अवगत करा कर कोई ना कोई हल निकलवाएगे ।

नेफोमा ने अपने ज्ञापन में आगे लिखा है गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा, नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर परियोजना मैं पिछले 12 वर्षों से फ्लैट बुक करें फ्लैट बॉयर्स द्वारा बिल्डरों को पूरे पैसे दे दिए गए हैं लेकिन बिल्डरों ने हजारों फ्लैट बॉयर्स की रजिस्ट्री नहीं की है जिससे सैकड़ों प्रोजेक्ट मैं   लगभग 50 हजार फ्लैट बॉयर्स रजिस्ट्री की वजह से परेशान हैं और अपने जिंदगी भर की कमाई बिल्डरों को देकर मालिकाना हक से वंचित हैं ।

मीटिंग में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, जनरल सेक्रेटरी हरदम सिंह, ट्रेजरार उमेश सिंह, कन्हैया वर्मा, शंकर झा, प्रवीण शर्मा आदि निवासियों ने भाग लिया।