राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती



                 नोएडा (अमन इंडिया)। आम आदमी पार्टी जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती


पर गांधी पार्क चौराहा सेक्टर 137 नोएडा में तिरंगा शाखा लगाई जिसमें यूपी तिरँगा शाखा प्रमुख आशुतोष सेंगर मौजूद रहे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन से जुड़ी स्मृतियों पर प्रकाश डाला ।शाखा के स्वयंसेवकों सम्बोधित करते हुए आशुतोष सेंगर कहा महात्मा गांधी और लाल लाल बहादुर शास्त्री दोनों ही देश की महान विभूतियों से सत्य, अहिंसा और सादगी की प्रेरणा मिलती है गांधी जी के विचारों में इतनी शक्ति थी कि उन्होंने बिना हथियार के अंग्रेजों को देश से बाहर निकाल दिया। जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा बापू के विचारों पर चल कर ही देश से जाति धर्म के नाम पर बढ़ रही नफरत को खत्म किया जा सकता है।

इस दौरान पंकज अवाना, प्रो ऐ के सिंह,राकेश अवाना, स्वेता शर्मा,उदयवीर मालिक,नितिन प्रजापति, दिलदार अंसारी,राहुल राणा,विवेक शर्मा ,इंतजार सोलंकी, मनोज यादव,लक्की ठाकुर,रिंकू राणा,कपिल यादव,सुमित रावल,लखन यादव,सोनू राघव,यामिन अंसारी,अमित यादव धीरेन्द्र प्रताप सिंह,हरवीर यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Popular posts
नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई
Image
उoप्र उद्योग व्यापार संगठन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया
Image
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 18 अभियान चलाया
Image
नेत्रहीनता के सभी मामलों में से 2/3 मामले महिलाओं से संबंधित:आईकेयर नेत्र अस्पताल डॉ रीना चौधरी
Image
संदीप मारवाह द्वारा लिखित यह स्मारकीय कार्य पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
Image