भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक पोर्टल्‍स में से एक ईज़मायट्रिप ने नोएडा में अपना पहला ऑफिस खोला

 ईज़मायट्रिप ने नोएडा में अपना पहला ऑफिस खोला


नोएडा (अमन इंडिया)।


भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक पोर्टल्‍स में से एक, ईज़मायट्रिप ने नोएडा, उत्‍तर प्रदेश में अपना पहला ऑफिस खोला है। दिल्‍ली, मुंबई और बेंगलुरु में पहले से इसके ऑफिस और विदेशों में कई शाखाएं हैं। सहायक कंपनियों के रूप में कंपनी के अंतर्राष्‍ट्रीय कार्यालय फिलिपिन्‍स, सिंगापुर, थाइलैण्‍ड, यूएई, यूके, यूएसए, न्‍यूजीलैण्‍ड और लंदन में हैं। नोएडा में अपना दफ्‍तर खुलने के साथ, ब्राण्‍ड को अपनी मौजूदगी को बढ़ाने और ज्‍यादा क्षमता का इस्‍तेमाल करने की उम्‍मीद है। इस ऑफिस का इस्‍तेमाल कंपनी की प्रमुख गतिविधियों जैसे कि व्‍यवसाय विकास, विपणन, मानव संसाधन, आदि में सहायता के लिये किया जाएगा। ब्राण्‍ड विस्‍तार करने और अपना परिचालन बढ़ाने की योजना में है, जिसके साथ ही इसका ऑफिस कॉर्पोरेट हब नोएडा के सेक्‍टर 63 में खुला है।

EaseMyTrip.com के सह-संस्‍थापक रिकांत पिट्टी ने कहा, “हम अपने नोएडा ऑफिस का शुभारंभ कर बहुत खुश हैं और यह हमारे कार्यस्‍थल में कॅरियर को तय करने वाली भूमिकाओं के लिये कुशल प्रतिभा के स्‍वागत का मौका है। भारत की सीमाओं के भीतर विस्‍तार के साथ हमारा लक्ष्‍य अपनी क्षमता बढ़ाना और परिचालन निर्मित करना है। इस अवसर ईजमायट्रिप की पी आर भाविका ने बताया कि नोएडा ऑफिस की ओपनिंग पर कंपनी के सभी अधिकारी मोजूद रहे।