ईद- ए- मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर सेक्टर 8 9 10 में जुलूस निकाला

 नोएडा (अमन इंडिया)।आज ईद- ए- मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर सेक्टर 8 9 10 में जुलूस निकाला गया पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा।







पूर्व अध्यक्ष नोएडा कांग्रेस शाहबुद्दीन ने कहा कि पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब ने दुनिया को मानवता की राह दिखाई उनकी दया, सहनशीलता मानव सेवा तथा भाईचारे का उनका संदेश सदैव समाज के लिए प्रेरणादाई रहेगा इस मौके पर मुख्य रुप से शहाबुद्दीन, मोहम्मद गुड्डू ,शकील सैफी ,तनवीर ,मुन्ना आलम, मौलाना अहसान, ओसामा सबा करीम ,अली हसन, यूनुस ,अनीस, यूनुस, अशरफ अंसारी, समीर ,गुड्डू पेंटर ,तस्लीम सैफी, फकर अली, एसडी खान ,जमशेद, सदर रिंकू ,मौलाना व इमाम व क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे