नोएडा (अमन इंडिया)। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एक्वा लाइन मेट्रो ने 1 दिन में सर्वाधिक 50000 यात्री ढोने का रिकॉर्ड बनाया है सोमवार को 50232 यात्रियों ने इस सफर किया । वही 3 साल 8 माह में एक्वा लाइन मेट्रो ने 2.12 करोड से अधिक यात्रियों को ढोने का आंकड़ा भी छू लिया। एनएमआरसी प्रवक्ता निशा वाधवान ने यह जानकारी दी है उन्होंने बताया कि एक्वा लाइन मेट्रो ने समय की पाबंदी सुरक्षा प्रणाली व लोकप्रियता में 99.95 प्रतिशत अच्छा प्रदर्शन किया है। समय सारणी को भी अपग्रेड कर ट्रेनों की औसत गति को 39 से बढ़ाकर 42 किलोमीटर कर दिया गया है
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक दिन में यात्रियों का रिकॉर्ड बनाया