गुडगाँव से हुआ वीएम रोडशो "हॉप ऑन बस " का शुभारम्भ

 


 गुरुग्राम (अमन इंडिया)। आधुनिक डेटा सुरक्षा प्रदान करने वाले आकंड़ोंके बैकअप, रिकवरी और देता मैनजमेंट सोल्यूशंस का नेतृत्व करने वाली कंपनी Veeam®Software ने अलग-अलग शहरों में, “हॉप ऑन वीएम : योर जर्नी टु मॉडर्न डेटा प्रोटेशन” बस रोड शो को लॉन्च करने की आज गुरुग्राम से शुभारम्भ किया। इस रोडशो में सभी तरह के माहौल, क्लाउड, वर्चुअल, सास, कुबेरनेट्स औऱ फिजिकल में आंकड़ों की सुरक्षा के सोल्यूशंस प्रदान करने की दिशा में किए गए आधुनिक आविष्कारों को पेश किया गया। वीएम के साझीदार, उपभोक्ता और वितरक आंकड़ों की सुरक्षा के आधुनिक परिदृश्य परगहनता से विचार-विमर्श किया गया । आंकड़ों की सुरक्षा के बेहतरीन तरीकों को जानने-समझने के लिए वह वीएम के हितधारकों से जुड़ें। हॉप ऑन बस में एर बेमिसाल हैंड्स ऑन लैब है । इसमें इंजीनियर माइक्रोसॉफ्ट 365, कॉन्टिन्यूअस डेटाप्रोटेक्शन सोल्यूशन (सीडीपी), वीएम डिजास्टर रिकवरी ऑरक्रेस्टर (वीडीआरओ), वीएमक्लाउड कनेक्ट, एनएएस बैकअप, वीएम बैकअप एंड रेप्लिकेशन वी 11 और इंस्टेंट रिकवरीटु वीएम वेयर वीस्फीयर के लिए एडब्ल्यूएस, एज्यूर गूगल क्लाउड और सास के क्लाउडसोल्यूशंस पर ऑन डिमांड लाइव डेमो दिया गया ।


 व्यापार की डेटा पर आत्मनिर्भरता के साथ कंपनियों की ओर से ओर से जेनरेट किए गए आंकड़े बढ़ते जा रहे है। इससे संस्थानों पर अब साइबरअटैक का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। पिछले 12 महीनों में वीएम डाटा प्रोटेक्शनट्रेंड्स रिपोर्ट 2022 के अनुसार 84 फीसदी भारतीय व्यापारिक संस्थाओं को स्पैम सॉफ्टवेयर या हैकर्स के खतरे का सामना करना पड़ा। यह लगातार दूसरे साल आई व्यापारिक मंदी के प्रमुख कारणों में से एक है। इस हालात ने वीएम कोमौका दिया कि वह भारतीय कारोबारियों को डेटा का बैकअप रखने का महत्व समझाए और डेटा प्रोटेक्शन सोल्यूशंस को समय रहते अपने संस्थान में लागू करने का महत्व समझाए।इससे किसी भी स्थिति में उनके व्यवसाय की निरंतरता बनी रहे। वीएम के साझीदार, उपभोक्ता और वितरक आंकड़ों की सुरक्षा के आधुनिक परिदृश्य परगहनता से विचार-विमर्श किया गया ।


वीएम इंडिया और सार्क के उपाध्यक्ष संदीप भांबुरे ने रोडशोपर टिप्पणी करते हुए कहा, “वीएम का सिंगल प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं को यहसुनिश्चित करने में मदद करेगा कि हर तरह का आंकड़ा और वर्कलोड सुरक्षित रहे और उसे आसानी से रिकवर किया जा सके। इससे कोई फर्क नही पड़ता कि वह कहां है। हम लगातार नए-नए आविष्कार कर रहे हैं और ऐसे सोल्यूशंस प्रदान करने के मोर्चे पर अग्रणी है,जिससे संस्थानों को आंकड़ों की सुरक्षा काअपना सफर सफर की रफ्तार बढ़ाने में मदद मिली। इसके साथ हमें हॉप ऑन वीएम : योर जर्नी टु मॉडर्न डेटा प्रोटेक्शन की घोषणा कर काफी खुशी हो रही है। यहभारत के कई शहरों में आयोजित होने वाला पहला रोड शो है। हमें आंकड़ों की सुरक्षाके लिए नए-नए तरीकों का प्रदर्शन कर और अपने वीएम समुदाय से जुड़कर बेहद खुशी होरही है। इससे हम आंकड़ों की सुरक्षा की उचित रणनीति बनाने में उनकी मदद कर पाएंगे।हन उन्हें यह बता सकेंगे कि कौन सी रणनीति उनकी कंपनी के लिए परफेक्ट रहेगी, जिससे वह हैकर्स और साइबर अपराधियों के बढ़ते खतरे का मजबूती से सामना कर पाएंगे।“ हॉप आन वीएम बस अगले महीने से 9 शहरों में घूमेगी। उस बस के माध्यम से आंकड़ों की सुरक्षा के समाधानकी जरूरत के प्रति जागरूकता जगाई जाएगी । कंपनी कारोबारियों को अपने आंकड़ों कोसुरक्षित रखने, अपने कंट्रोल रखने, उनका बैकअप रखने और प्रीमिसेज औप क्लाउड कहीं से भी डेटा को रिकवर किया जा सकेगा। यह बस जिन शहरों और जगहों पर घूमेगी, उसमें जयपुर अहमदाबाद मुंबई पुणे- हैदराबाद चेन्नई कोच्चि बेंगलुरु शामिल हैं।