दिल्ली/नोएडा (अमन इंडिया)। ऐतेहासिक साबित होगी महँगाई पर हल्ला बोल रैली सतेन्द्र शर्मा नोएडा काँग्रेस के नेता उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में नोएडा से अपने काँग्रेस कार्यकर्ताओ एव साथियों के साथ महँगाई पर हल्ला बोल महारैली में दिल्ली के रामलीला मैदान रैली में शामिल होने के लिए पहुँचे,पीसीसी सदस्य सतेन्द्र शर्मा कहा है कि रैली ऐतिहासिक साबित होगी भाजपा के राज में महँगाई से आमजन परेशान है रोज़मर्रा की आये दिन कीमते बढ़ती जाती है,प्रदेश चैयरमेन लियाकत चौधरी ने कहा है कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है हर वर्ग भाजपा के राज में परेशान है व्यपारियो की कोई सुनने वाला नही है बिगुल बज चुका है जनता चुनाव का इंतज़ार कर रही है,रैली में शामिल होने वालो में काँग्रेस के पूर्व प्रत्याशी नीरज tirpadhi जी,प्रदेश चैयरमेन लियाकत चौधरी,प्रदेश सदस्य सतेन्द्र शर्मा,सचिव जीतू शर्मा,श्रीराम वर्मा एडवोकेट, महासचिव पूर्व दयाशंकर पांडेय,काँग्रेस नेता यतेंद्र शर्मा,विक्रम चौधरी,राहुल शुक्ला सहित साथी शामिल हुए
नोएडा कांग्रेस के तमाम साथी दिल्ली हल्ला बोल रैली में शामिल हुए
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव प्रभारी जिला गौतम बुध नगर सुधीर पाराशर , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य दिनेश आवाना, किसान नेता पूनम पंडित,महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा पूर्व अध्यक्ष शहाबुद्दीन ,जावेद खान प्रदेश महासचिव असंगठित कर्मचारी कांग्रेस, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोलंकी सोलंकी जी, कांग्रेसी नेता यतेंद्र शर्मा,एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र मुखिया, कांग्रेसी नेता परमवीर लोहिया, पूर्व सचिव राम गुप्ता,पूर्व सेक्टर अध्यक्ष प्रिंस पंडित , पूर्व सेक्टर अध्यक्ष अली मोहम्मद, एनएसयूआई के नेता गौरव आधाना, पूर्व महासचिव नरेंद्र भाटी, अल्पसंख्यक नोएडा चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू,अर्जुन, स्वामीनाथ, रुकसाना खातून, आरिफ, शमशाद कुरैशी, वसीम ,विकल गुर्जर , बंटू अल्वी व अन्य लोग मौजूद रहे