हज यात्रा संपूर्ण होने के उपरांत आईजीआई एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत समारोह

 हज: 2022 की मुबारक सफल हज यात्रा संपूर्ण होने के उपरांत आईजीआई एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत समारोह कार्यक्रम

 नई दिल्ली (अमन इंडिया)।



हज:2022 के समापन समारोह के दौरान राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर हज कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से हवाई अड्डा प्रशासन, सऊदी एयरलाइंस, सीआईएसएफ, कस्टम, दिल्ली पुलिस, जीएमआर समूह, आईबी, डायल, इमिग्रेशन, ट्रैफिक पुलिस, मीडिया, पत्रकार और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रमुख अधिकारियों को सम्मानित किया जिन्होंने अपनी सेवा हज ऑपरेशन में प्रदान की। हज: 2022 के सफल समापन भव्य कार्यक्रम के आयोजक, दिल्ली एम्बार्केशन पॉइंट के कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व मेंबर हज कमेटी ऑफ इंडिया मुहम्मद इरफ़ान अहमद ने अपने स्वागत भाषण में आए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। इरफान अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी जी और पूर्व केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी जी के नेतृत्व में हज 2022 के दौरान हज यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। इरफान अहमद ने आगे कहा कि भारत की हज कमेटी ऑफ इंडिया हमेशा हज आजमीनों हर संभव सुविधा प्रदान करने की कोशिश करती रही है और हम सबका प्रयास रहा है क्योंकि एक मुसलमान की एक महत्वपूर्ण और अन्तिम इच्छा और लालसा होती है कि एक बार हज की मुबारक यात्रा पर जाए। इसलिए हम तीर्थयात्रियों की ईमानदारी और दमदारी एवं पूरी निष्ठा से सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार त्यागी जी (प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद) एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सहारा के ग्रुप एडिटर अब्दुल माजिद निजामी, जनाब जुबैर रियाज आईआरएस (आयुक्त सीमा शुल्क, दिल्ली) संजय कटारिया (क्षेत्रीय निदेशक, बीसीएएस), श्री कामेश्वर मिश्रा जी (अवर सचिव, नागरिक उड्डयन मंत्रालय) सैयद हामिद इकबाल (पीआरओ सीमा शुल्क एयरपोर्ट), नीलोत्पल मृणाल जी (वरिष्ठ कमांडेंट, सीआईएसएफ प्रभारी, टर्मिनल 3), संजीव कपूर (हेड टर्मिनल:3 आईजीआई एयरपोर्ट), सोहेल खान और एंड्रयू थॉमस (सेल्बी ग्राउंडहोल्डर, टर्मिनल 3), गौरव राठौर (हेड, सऊदी अरब एयरलाइंस), मनोहर प्रधान (प्रमुख ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन), वीरेन्द्र मोड़ (एसीपी दिल्ली पुलिस आईजीआई एयरपोर्ट), एमएस कमाल (एडिशनल SHO आईजीआई एयरपोर्ट), यू पी राज्य हज कमेटी के सदस्य सरफराज अली आदि वरिष्ठ और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। अपने भाषण में संपादक राष्ट्रीय सहारा ने इस सफ़ल आयोजन के आयोजकों को बधाई दी और विशेष रूप से ऐसे व्यक्तियों की सेवाओं की सराहना की जिन्होंने हज: 2022 को कामयाब और सर्वश्रेष्ठ बनाने में महान सेवा प्रदान की है। इस दौरान हज यात्रियों की सेवा करने वाले विभिन्न विभागों से जुड़े रहे महत्वपूर्ण प्रमुख व्यक्तियों को शाल, शील्ड और एक्सीलेंस प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हवाईअड्डा प्रशासन के सभी कर्मचारियों, जिन्होंने हज 2022 के दौरान महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की हैं हज कमेटी ऑफ इंडिया ने उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और सभी पुरुस्कृत सम्मानित अधिकारियों/कर्मचारियों ने कहा कि जिस तरह से हमें पुरस्कार से प्रोत्साहित किया गया है उसने हमें और अधिक सेवा और सहयोग करने के लिए प्रेरित किया है, उन्होंने यह भी कहा कि हज यात्रियों की सेवा करना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद इस प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सका। 

अंत में हज कमेटी ऑफ इंडिया के कोर्डिनेटर हसन बाकर काजमी और नफीस अहमद ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। हज कमेटी ऑफ इंडिया के संपर्क अधिकारी मुहम्मद सुल्तान, हाजी मुहम्मद नवाबुद्दीन, हाजी हैदर आजम, मोहम्मद सगीर, हाजी मुहम्मद इदरीस, मुहम्मद असद मियां एहसान खान, सदरुद्दीन सहित अन्य सभी सहयोगियों ने इस भव्य समारोह को सफ़ल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।