गलगोटियाज विश्वविद्यालय में ड्रामा थिएटर का किया गया आयोजन

गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया) । 


गलगोटियाज विश्वविद्यालय में भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद (भारत सरकार) के सहयोग से जॉर्जिया के त्बिलिसी अखमेटेली स्टेट ड्रामा थिएटर के द्वारा नाट्य प्रदर्शन किया गया। जिसमें थिएटर कलाकार लूका वसादजे, टम्टा पताशुरी, गागा मखतादज़े,जोर्डी द्वालिश्विली ने नाटक (जादू का घेरा) की शानदार प्रस्तुती दी। नाटक के लेखक निकोलोज़ त्सुलुकिद्ज़े ने बताया कि नाटक, "द मैजिक सर्कल" एक ऐसे व्यक्ति के बारे में कहानी कहता है जो कई वर्षों के बाद थिएटर में लौटता है और भावनात्मक इतिहास अरक को बताता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दोनो देशों के सांस्कृतिक सम्बंधों और संस्कृति को बेहतर करना है। मुख्य अथिति आईईईई के क्षेत्रीय निदेशक दिपक माथुर और विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति सुनील गलगोटिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया, संचालन निदेशक आराधना गलगोटिया, कुलपति प्रो0 डाॅ0 प्रीती बजाज, ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान सांस्कृतिक सम्बंध परिषद से अरिजीत विश्वास, राॅबर्ट जाॅन और प्रवासी भारतीय सम्मान अवार्डी दर्पन पाराशार, डीएसडबल्यू डाॅ0 ऐके जैन, डाॅ0 ऐ0 राम पाण्डेय, प्रशांत भारद्वाज,भगवत प्रशाद शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।