गलगोटियाज यूनिवर्सिटी ग्रेटर नॉएडा में चल रहे ४ दिवसीय फार्मूला इम्पीरियल एंड इंडियन कार्टिंग रेस २०२२ का भव्य समापन किया


 

गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया) ।




गलगोटियास यूनिवर्सिटी ग्रेटर नॉएडा के तत्वाधान में इम्पीरियल सोसाइटी ऑफ़ इनोवेटिव इंजिनीयर्स (ISIE) के सहयोग से फार्मूला इम्पीरियल एंड इंडियन कार्टिंग रेस २०२२ का भव्य समापन किया गया। प्रतियोगिता में सामिल 40 टीमों में से टीआई, सेफ्टी, ब्रेक टैस्टिंग और टग ऑफ वार जैसे राउँड के बाद 16 टीमों ने फाईनल रेस के लिये क्वालिफाई किया। रेस का आयोजन बुद्धा इंटर नैशनल सर्किट में किया गया। फाईनल रेस का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया और एमएनआरई भारत सरकार के उप महानिदेशक डाॅ0 चंदन बैनर्जी ने झण्डी दिखाकर किया। काॅलिज ऑफ इंजीनियरिंग पूणे की टीम ऑक्टेन ने इलैक्ट्रिक कैटेगरी में जीत दर्ज की। इंजन कैटेगरी में एमआईटी पूणें की टीम न्यू दरथ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एमआईटी वर्ल्ड पेस यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र की टीम प्रोकार्टर्स तीसरे स्थान पर रही। तीनों टीमों को क्रमश: 1 लाख, 60 हजार, 40 हजार और ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही एण्डयूरेंस, बैस्ट सेफ्टी, फस्ट टीई, मोस्ट फैवरेट टीम जैसी कैटेगरी में भी नगद राशी दी गयी। इस इवेंट में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर-प्रदेश, दिल्ली, आंध्र-प्रदेश, पंजाब, कर्नाटका, मध्य-प्रदेश और गुजरात सहित देश के १० राज्यों के विभिन्न इंजिनीरिंग कालेजों की ४० टीमों में ६०० छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के डीन डॉ० पी० के० नैन, सहायक अध्यापक कपिल राजपूत, डॉ० दीपक सोनी आदि लोग मौजूद रहे।