एडीसीपी रणविजय सिंह को नोवरा सम्मान क्षेत्र में शांति कायम करने और अपराधियों में भय उत्पन्न करने हेतु मिला सम्मान

नोएडा (अमन इंडिया)।  आज यहाँ एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस  कुमार रणविजय सिंह को नोवरा सम्मान दिया गया , इस दौरान नोवरा अध्यक्ष  रंजन तोमर ने कहा की पिछले कुछ वर्षों में कमिश्नर


अलोक सिंह के नेतृत्व में और कुमार रणविजय के शौर्य के कारण अपराधियों में भय का माहौल है , इसके पीछे कुमार रणविजय जी की मेहनत है , ऐसे में आम जनमानस हो , या बिजनेसमैन या ग्रामीण सभी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।  सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार पुलिस टीम के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ और फिर कैसे वह नॉएडा में वापस न लौटने की बात कहते सुनाई देते हैं , इससे पुलिस टीम के अच्छे कार्यों को पहचाना जा सकता है , इसीलिए आम जनता और नोवरा की तरफ से  उन्हें धन्यवाद् प्रेषित करने हेतु यह  सम्मान उन्हें प्रेषित किया गया है।  कुमार रणविजय ने संस्था का आभार जताया और कहा की वह सिर्फ अपनी ड्यूटी करना चाहते हैं और समाज की सेवा ही उनका मुख्य ध्येय है।  


उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान ने कहा की संस्था हमेशा पुलिस के साथ खड़ी है , जहाँ आम जनता को पुलिस के असफल होने पर उनकी आलोचना का अधिकार है वहीँ उनके अच्छे कार्यों पर तारीफ भी करनी चाहिए।  इस दौरान महासचिव श्री पुनीत राणा , श्री चेतन सिसोदिया , श्री नितीश चौहान एवं श्री अंकित अग्गरवाल उपस्थित रहे।


नॉएडा - आज यहाँ एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस कुमार रणविजय सिंह को नोवरा सम्मान दिया गया , इस दौरान नोवरा अध्यक्ष  रंजन तोमर ने कहा की पिछले कुछ वर्षों में कमिश्नर  अलोक सिंह के नेतृत्व में और कुमार रणविजय के शौर्य के कारण अपराधियों में भय का माहौल है , इसके पीछे कुमार रणविजय जी की मेहनत है , ऐसे में आम जनमानस हो , या बिजनेसमैन या ग्रामीण सभी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार पुलिस टीम के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ और फिर कैसे वह नॉएडा में वापस न लौटने की बात कहते सुनाई देते हैं , इससे पुलिस टीम के अच्छे कार्यों को पहचाना जा सकता है , इसीलिए आम जनता और नोवरा की तरफ से उन्हें धन्यवाद् प्रेषित करने हेतु यह सम्मान उन्हें प्रेषित किया गया है। कुमार रणविजय ने संस्था का आभार जताया और कहा की वह सिर्फ अपनी ड्यूटी करना चाहते हैं और समाज की सेवा ही उनका मुख्य ध्येय है।  

उपाध्यक्ष अजय चौहान ने कहा की संस्था हमेशा पुलिस के साथ खड़ी है , जहाँ आम जनता को पुलिस के असफल होने पर उनकी आलोचना का अधिकार है वहीँ उनके अच्छे कार्यों पर तारीफ भी करनी चाहिए। इस दौरान महासचिव श्री पुनीत राणा , श्री चेतन सिसोदिया , श्री नितीश चौहान एवं श्री अंकित अग्गरवाल उपस्थित रहे।