फोर्टिस बोन एंड ज्‍वाइंट इंस्‍टीट्यूट, शालीमार बाग ने अपनी ऑर्थोपिडिक सेवाओं को मजबूत किया

 नई दिल्ली (अमन इंडिया)। फोर्टिस बोन एंड ज्‍वाइंट इंस्‍टीट्यूट, शालीमार बाग ने अपनी ऑर्थोपिडिक सेवाओं को मजबूत


बनाने के उद्देश्‍य से आज एक अत्‍याधुनिक ज्‍वाइंट रिप्‍लेसमेंट केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर में उन्‍नत टैक्‍नोलॉजी से सुसज्जित इक्विपमेंट्स उपलब्‍ध हैं और यहां मरीज़ों की पर्सनल केयर तथा रिहेबिलिटेशन की व्‍यवस्‍था है। इसके अलावा, इंस्‍टीट्यूट में एडवांस फोर्थ जेनरेशन पिनलैस कंप्‍यूटर नेवीगेशन सिस्‍टम भी लगाया जाएगा जो नवीनतम टैक्‍नोलॉजी की मदद से नी सर्जरी में मदद करेगा ताकि मरीज़ों के घुटनों में लगाए जाने वाले इंप्‍लांट्स अधिक टिकाऊ बनें, जटिलताएं कम हों और शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍यलाभ भी मिले। इस नए इंस्‍टीट्यूट में पेनलैस और स्टिच-लैस प्रक्रियाओं समेत फास्‍ट-ट्रैक नी रिप्‍लेसमेंट सर्जरी की भी व्‍यवस्‍था है ताकि मरीज़ों को मिले सर्वश्रेष्‍ठ क्‍लीनिकल लाभ, जिससे रिकवरी की प्रक्रिया तेज और पीड़ा रहित होती है। मरीज़ों के लिए पीड़ा-रहित रिकवरी सुनिश्चित करने तथा एक समर्पित पेन मैनेजमेंट टीम की व्‍यवस्‍था मरीज़ों को पेनलैस री‍हेबिलिटेशन का लाभ दिलाती है। इसके अलावा, ज्‍वाइंट रिप्‍लेसमेंट सेंटर में सभी तरह की पार्शियल नी रिप्‍लेसमेंट, रिवीज़न नी रिप्‍लेसमेंट, हिप रिप्‍लेसमेंट, रिविज़न हिप रिप्‍लेसमेंट, टोटल शोल्‍डर रिप्‍लेसमेंट तथा रिवर्स शोल्‍डर रिप्‍लेसमेंट सर्जरी की भी व्‍यवस्‍था है। 


इस लॉन्‍च के बारे में, डॉ (प्रोफे.) अमिते पंकज अग्रवाल, ज्‍वाइंट रिप्‍लेसमेंट सर्जन एंड हैड ऑफ डिपार्टमेंट – ऑर्थोपिडिक्‍स, फोर्टिस हॉस्‍पीटल शालीमार बाग ने कहा, ''फोर्टिस हॉस्‍पीटल शालीमार बाग प्रीमियम अस्‍पताल है जो बोन एवं ज्‍वाइंट मैनेजमेंट में सर्वोत्‍तम सेवाएं प्रदान करता है। हम मरीज़ों की मांग के मद्देनज़र, अस्‍पताल में एक स्‍पेश्‍यलाइज्‍़ड और एडवांस ज्‍वाइंट रिप्‍लेसमेंट केयर सेंटर लॉन्‍च करते हुए प्रसन्‍नता महसूस कर रहे हैं। यह नया सेंटर मरीज़ों को कम-से-कम तकलीफ के साथ फास्‍ट-ट्रैक सर्जरी और फास्‍ट रिकवरी, अत्‍याधुनिक टैक्‍नोलॉजी, समर्पित पेन मैनेजमेंट टीम जैसी सुविधाएं मुहैया कराएगा और साथ ही, यहां पेनलैस फिजियोथेरेपी एवं रिहेबिलिटेशन तकनीकों का भी इस्‍तेमाल किया जाएगा। हमारी एक्‍सपर्ट टीम आधुनिक टैक्‍नोलीॉजी, इनोवेशन और क्‍लीनिकल विशेषज्ञता तथा अनुभव के चलते मरीज़ों के लिए बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'' 


श्री दीपक नारंग, फैसिलिटी डायरेक्‍टर, फोर्टिस हॉस्‍पीटल शालीमार बाग ने कहा, ''फोर्टिस हॉस्‍पीटल शालीमरा बाग में एक छत के नीचे अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ हैल्‍थकेयर सेवाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। फोर्टिस बोन एंड ज्‍वाइंट इंस्‍टीट्यूट में ज्‍वाइंट रिप्‍लेसमेंट केयर सेंटर का लॉन्‍च मरीज़ों के लिए क्‍वालिटी केयर सुनिश्चित करेगा। अनुभवी डॉक्‍टरों की टीम का नेतृत्‍व डॉ (प्रोफे) अमिते पंकज अग्रवाल, ज्‍वाइंट रिप्‍लेसमेंट सर्जन करेंगे जो उत्‍तर भारत में फास्‍ट-ट्रैक नी रिप्‍लेसमेंट प्रोग्राम के दिग्‍गज माने जाते हैं और अब तक 8000 से अधिक सफल ज्‍वाइंट रिप्‍लेसमेंट सर्जरी कर चुके हैं। फोर्टिस बोन एंड ज्‍वाइंट इंस्‍टीट्यूट के लॉन्‍च के साथ हमारा मकसद इस स्‍पेश्‍यलिटी में नए मानक रचना है।