गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह व डीएम गौतमबुद्धनगर सुहास एलवाई द्वारा शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से सभी धर्मों के गुरुओं के साथ मीटिंग
की गई। सोशल मीडिया पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर ऐसा कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा की जाएगी तत्काल कड़ी कार्यवाही जनपद में सभी धर्म गुरुओं के सहयोग से आपसी सौहार्द कायम आगे भी उसी प्रकार की, की गई अपेक्षा उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर में मानकों के अनुरूप कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम करने तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 13/06/2022 को पुलिस कमिश्नर कार्यालय, सेक्टर-108 के सभागार में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह व डीएम गौतमबुद्धनगर सुहास एलवाई द्वारा शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से सभी धर्मों के गुरुओं के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग की गई। मीटिंग में पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी धर्म गुरुओं को संबोधित करते हुए उनको शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान देने, अपने-अपने धर्म के लोगों को समझाने व आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए बताया गया। धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाने, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने, अफवाह फैलाने का प्रयास करने वाले लोग की सूचना तुरंत पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को देने व अपने-अपने धर्म के लोगों के साथ मीटिंग कर बातचीत करने के लिए कहा गया। उनके द्वारा बताया गया की सोशल मीडिया पर भी पुलिस द्वारा हर समय कड़ी नजर नजर रखी जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।
*पुलिस कमिश्नर द्वारा विशेष तौर पर युवाओं को धर्मगुरूओं के माध्यम से संदेश देते हुए कहा गया कि युवा किसी भी अफवाह में पड़कर कोई भी ऐसा कृत्य ना करे जो विधि के विरुद्ध हो अन्यथा कठोर कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा जो उनके परिवार और भविष्य को परेशानी में ला सकता है।
*पुलिस कमिश्नर द्वारा धार्मिक गुरुओं से संवाद किया गया और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा गया एवं बताया गया कि कोई भी परेशानी होने पर तुरंत नजदीकी थाने पर सूचना दी जाए, जिससे तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। धार्मिक गुरुओं से संवाद के दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा बताया गया कि सभी लोगों के सहयोग से कमिश्नरेट की शांति व्यवस्था बनी हुई है। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सभी लोगों से सुझाव भी मांगे गए एवं उन्हें पुलिस हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जागरूक किया गया।*
*सभी अधिकारीगणों व उपस्थित सम्भ्रांत व धर्मगुरूओं ने राष्ट्रगान गाते हुए कार्यक्रम का समापन किया तथा राष्ट्रीय एकता व बंधुता का संदेश दिया।
*मीटिंग के दौरान ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार,अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह, जिलाधिकारी सुहास एल. वाई. सहित सभी जोन के डीसीपी व कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों से विभिन्न धर्मों के करीब 250 धर्मगुरु व सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।