जितनी अधिक महत्वाकांक्षी उतनी बड़ी उपलब्धियां
बड़े सपने आपको कड़ी मेहनत करने की ताकत देते हैं
दिल्ली (अमन इंडिया) । जब हम होने के डर से निकल जाएंगे और सिर्फ मेहनत पर ध्यान देंगे तो हम हर बाधा पार कर सकते है हमारा देश तभी तरक्की और तरक्की कर सकता है जब हम सब शिक्षा और शिक्षित लोगों को महत्व देना शुरू कर दें। सोच का स्तर बदल जाएगा। कामकाज के तौर-तरीकों में सुधार होगा। उत्पादकता बढ़ेगी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा जाएगा, ”एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के अध्यक्ष डॉ संदीप मारवाह ने मारवाह स्टूडियो नोएडा फिल्म सिटी में एएएफटी के दीक्षांत समारोह
में कहा, इस अवसर पर लगभग 150 छात्रों को तीन महीने, एक साल, व तीन साल के कोर्स का डिप्लोमा व डिग्री प्रदान की गई साथ ही सीनियर जर्नलिस्ट सुनील पाराशर जो की पिछले 26 वर्षो से मारवाह स्टूडियो व संदीप मारवाह से जुड़े हुए है उनको पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा देकर सम्मानित किया। साथ ही जब से ये संस्थान शुरू हुआ तब से एक इंसान जिसने दांया हाथ बनकर काम किया उनका नाम है विनय कुमार व हरिप्रिया को जो पिछले 12 वर्षो से मारवाह स्टूडियो में कार्यरत है उनका भी सम्मानित किया। इस अवसर पर पलाऊ गणराज्य के मानद महावाणिज्य दूत नीरज ए शर्मा ने आईसीएमईआई के इंडो पलाऊ फिल्म और सांस्कृतिक मंच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुनील पाराशर ने कहा कि महत्वाकांक्षी बनो, सपने देखना बहुत जरूरी है। जितनी अधिक महत्वाकांक्षी, उतनी बड़ी उपलब्धियां आपके पास होगी बड़े सपने आपको कड़ी मेहनत करने की ताकत देते हैं और आपको और अधिक हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं। अपना नजरिया बदलना न भूलें। आपको केवल शांत, डाउन टू अर्थ, विनम्र, दयालु, सहायक, मददगार, आशाजनक और शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।