जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बोर्ड बैठक सम्पन्न





जिला पंचायत के बकायों की प्रभावी वसूली कराने के लिये कर्मचारियों की पदोन्नति सम्बन्धी निस्तारण करने के निर्देश।


*बोर्ड बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने की सम्बन्धित अधिकारीगण करें कार्यवाही।


* मुख्यमंत्री  की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से अधिकारीगण समय से अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित होकर प्रदेश सरकार की योजनाओं का जनता तक पहुचाये लाभ


गौतमबुद्धनगर (अमन इंडिया)।  उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से आज कार्यालय जिला पंचायत सभागार में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत गौतमबुद्धनगर की बोर्ड बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें मा0 सांसद डाॅ महेश शर्मा, मा0 विधायक दादरी तेजपाल नागर, मा० विधान परिषद सदस्य श्रीचन्द शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मा० सदस्य जिला पंचायत देवा भाटी, जयवती नागर, मनोज शिशोदिया, सुनील भाटी, ब्लाक प्रमुख बिजेन्द्र भाटी दादरी, नामित व मनोनीत प्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में विगत वर्ष 2021-22 के 6464.58 लाख के पुनरीक्षित बजट व वर्ष 2022-23 का 5327.13 लाख का बजट स्वीकृत हुआ। इस अवसर पर मा० सांसद डा० महेश शर्मा ने समस्त उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप समस्त अधिकारी गण अपने-अपने कार्यालयों में नियमित स्तर पर समय पर उपस्थित होकर संचालित योजनाओं एवं जन समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण करते हुए सरकार की मंशा का लाभ जनता को पहुंचाने की कार्रवाई करें। जिला पंचायत गौतम बुद्ध नगर बोर्ड बैठक में 2022-23 की कार्य योजना में विभिन्न 5 जलाशय अमृत सरोवर के रूप में संतृप्त करने का प्रस्ताव किया। इसके अतिरिक्त बैठक में जिला पंचायत की परिसम्पत्तियों के अनुरक्षण व बहुउदेदशीय उपयोग के लिए आय बढ़ाने की दृष्टि से कार्य योजना बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही आगामी वर्ष के लिये सम्पर्क मार्ग व विकास कार्य कराये जाने के लिये सहमति हुई। मा० सदस्यों ने जिला पंचायत के बकायों की प्रभावी वसूली कराने के लिये कर्मचारियों की पदोन्नति सम्बन्धी निस्तारण करने के निर्देश दिये।

 अध्यक्ष अमित चौधरी द्वारा तीनो प्राधिकरणों व स्थापित कम्पनियों में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का प्रस्ताव किया गया, जिसे सदन द्वारा सहमति प्रदान की गई। उनके द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों को निः शुल्क दाखिल दिलाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा सकारात्मक कार्यवाही करने के संबंध में कहा गया। बोर्ड बैठक में अनुपस्थित/अधीनस्थों को भेजने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने व प्रकरण को शासन को सन्दर्भित करने के संबंध में सक्षम अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने का आह्वान किया गया। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत ने किया गया। अन्त में अध्यक्ष द्वारा समस्त प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों व समस्त जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया गया व बैठक शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई।