दिल्ली (अमन इंडिया)।
पिछले दो साल हम सभी के लिए बहुत मुश्किल रहे। हम सभी ने अप्रत्याशित समय देखा और अच्छे स्वास्थ्य के महत्व को समझा। लेकिन ‘स्वास्थ्य’ का मतलब क्या है? विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, ‘स्वास्थ्य’ का मतलब है, ‘‘केवल बीमारी और कमजोरी का न होना ही नहीं, बल्कि शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक रूप से संपूर्ण सेहतमंद होना।’’ इस परिभाषा में सबसे उपेक्षित पहलुओं में से एक है - वित्तीय स्वास्थ्य।
कहा गया है कि पैसे से खुशी नहीं खरीदी जा सकती, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपकी वित्तीय स्थिति से आपकी सेहत प्रभावित नहीं होती। वित्तीय स्थिति के खराब प्रबंधन से तनाव व चिंता उत्पन्न होते हैं, जिससे आपकी मानसिक और शारीरिक सेहत पर बुरा असर होता है और आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो जाता है। इसी पहलू को देखते हुए इस विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विनीत कपाही, हेड ऑफ मार्केटिंग, अवीवा इंडिया ने आपको सेहतमंद, समृद्ध और बुद्धिमान बनाए रखने में वित्तीय स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया।