प्रेरणा में पत्रकार होली मिलन का आयोजन


नोएडा (अमन इंडिया)।



होली के पावन पर्व के अवसर पर नोएडा महानगर के पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्रों का स्नेही होली मिलन का का आयोजन प्रेरणा मीडिया एवं शोध संस्थान, सेक्टर 62-नोएडा में किया गया। कोरोना महामारी के कारण होली मिलन समारोह का आयोजन पिछले दो सालों से नहीं किया जा सका था। इस इस वर्ष के होली मिलन समारोह में अनेक लब्ध प्रतिष्ठित कवियों और पत्रकारों के साथ सबने फूलों की होली का आनंद लिया। नोएडा के सभी प्रतिष्ठित समाचार पत्र एवं टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार इस होली मिलन समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम की गरीमा को कई गुणा बढ़ा दिया। प्रचार विभाग, नोएडा महानगर ने इस दिव्य होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कृपाशंकर जी भाई साहब के मार्गदर्शन में किया। कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख पत्रकारों में डीडी न्यूज के बरिष्ठ एंकर  अशोक श्रीवास्तव , संसद टीवी के संपादक  श्याम किशोर सहाय , आजतक के बरिष्ठ एंकर सईद अंसारी  आदि नाम शामिल हैं।