फेलिक्स अस्पताल ने मार्वल होम्स सोसाइटी में आयोजित की फर्स्ट एड ट्रेनिंग



नोएडा (अमन इंडिया)।


फेलिक्स अस्पताल की ओर से ६ मार्च को सिल्वर सिटी सोसाइटी में फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया । जिसका उद्देश्य समाज में फर्स्ट एड के महत्व को समझाना था | किसी एक्सीडेंट या दुर्घटना के बाद व्यक्ति को सही समय पर फर्स्ट एड (First Aid) मिलना बहुत जरूरी है। समय पर फर्स्ट एड (First Aid) प्रदान करके कई जानों प्रतिदिन बचाया जा सकता है।

अस्पताल के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता ने कहा कि किसी भी घायल या बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने से पहले उसकी जान बचाने के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं। उसे प्राथमिक चिकित्सा को फर्स्ट ऐड कहते हैं। प्रति वर्ष 15 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु सिर्फ इसलिए हो जाती है क्योंकि उन्हें समय पर फर्स्ट ऐड नहीं मिल पाता। भारत की 80 प्रतिशत आबादी को सीपीआर देना नहीं आता। यह एक गंभीर समस्या है और फेलिक्स अस्पताल इस पर लगातार काम कर रहा है। इमरजेंसी के समय क्या करना चाहिए उससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह जानना है कि क्या नहीं करना चाहिए।

जानिए क्यों है फर्स्ट एड मिलना इतना जरूरी?

गलत चिकित्सा से व्यक्ति विशेष की जान जाने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए अस्पताल द्वारा सोसाइटी के लोगों को जागरूक किया गया ।


कब जरूरी होती है फर्स्ट ऐड ?

प्राथमिक चिकित्सा के तहत दम घुटना (पानी में डूबने के कारण, फांसी लगने के कारण या सांस नली में किसी बाहरी चीज का अटक जाना, ह्रदय गति रूकना, हार्ट अटैक, खून बहना, शारीर में जहर का असर होना, जल जाना, हीट स्ट्रोक अत्यधिक गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी, बेहोश या कोमा, मोच, हड्डी टूटना और किसी जानवर के काटने पर दिया जा सकता है। ट्रेनिंग में इन सभी विषयों पर बात की गयी ।

ट्रेनिंग में प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गयी और ये भी बताया कि किसी भी घटना की स्थिति में एम्बुलेंस आने से पहले कर्मचारी को प्राथमिक उपचार कैसे दिया जा सकता है । इससे न केवल उसकी जान बचाई जा सकती है बल्कि घायल होने या बीमार पड़ने पर उसके ठीक होने में लगने वाले समय को भी कम किया जा सकता है। ट्रेनिंग में डॉक्टर ने बताया कि हमेशा अपने वाहन में फर्स्‍ट एड का सामान रखें, फर्स्‍ट एड में क्या दवाएं और क्रीम आवश्यक है ताकि जहां आवश्यकता हो उसका उपयोग किया जा सके।


डॉक्टर ने बताया कि फर्स्ट एड (First Aid) के दौरान किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?

फर्स्ट एड के दौरान खास ख्याल रखना चाहिए, जैसे:


अपने हाथों और अन्य स्किन सर्फेस को अच्छे से धोना

ग्लव्स, मास्क और अन्य प्रोटेक्टिव ऑयवियर का प्रयोग

प्रोटेक्टिव सूट, गाउन और एप्रन को पहनना

तेजधार वाली चीजों का ध्यान से प्रयोग

सभी दूषित सतहों को कीटाणुरहित करना

सही डिस्पोजल कंटेनर्स का प्रयोग

CPR के लिए सही प्रोटेक्टिव मास्क (Protective Mask) का प्रयोग करना

उस स्थान पर कुछ न खाना न पीना, न स्मोकिंग और अन्य चीजों का इस्तेमाल करना

पर्यावरण सेवा के कर्मचारियों से संपर्क करना, जो शारीरिक तरल पदार्थों के साफ करने के लिए प्रशिक्षित हों