रंजन तोमर ने एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कुमार रणविजय को शाल पहनाकर सम्मानित किया

 नोवरा ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस का जताया आभार 

    एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कुमार रणविजय को शाल पहनाकर किया


धन्यवाद


नोएडा(अमन इंडिया)।  आज यहाँ नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा नॉएडा पुलिस कमीश्नरी का आभार जताते हुए एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कुमार रणविजय को शाल पहनाकर धन्यवाद दिया , जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए संस्था द्वारा यह सम्मान दिया गया। संस्था के पदाधिकारी  रंजन तोमर (अध्यक्ष ) एवं  अजय चौहान (उपाध्यक्ष ) इस दौरान उपस्थित रहे।  

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की ज़िले की पुलिस कमीश्नरी के कप्तान श्री अलोक सिंह , एडीसीपी श्री कुमार रणविजय सिंह समेत पूरी टीम ने दिन रात मेहनत कर , बी भयरहित एवं निष्पक्ष चुनाव करवाया , जिसमें कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं होने दी गई , इसके आलावा भी लगातार पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगातार लगी है , जनता को अधिकार है की वह पुलिस की कमी को उजागर करे , लेकिन अगर पुलिस अच्छा काम कर रही है तो उसी जनता की यह ज़िम्मेदारी भी है की वह उनका मनोबल बढ़ाएं और उन्हें आभार भी जतायें।