गलगोटियाज विश्विद्यालय के तत्वाधान में तीन दिवसीय फैकल्टी स्पोर्ट्स लीग संकल्प का भव्य शुभारम्भ

ग्रेटर नोएडा(अमन इंडिया)। 



गलगोटियाज विश्विद्यालय ग्रेटर नॉएडा के तत्वाधान में आज तीन दिवसीय फैकल्टी स्पोर्ट्स लीग संकल्प का भव्य शुभारम्भ किया गया। जिसमें ग्रेटर नॉएडा की विश्वविद्यालयों के साथ साथ कॉर्पोरेट कंपनियों की कुल 130 टीमें भाग ले रही है। गलगोटियाज फैकल्टी स्पोर्ट्स लीग में अगले तीन दिनो में क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्किटबाल, कबड्डी और एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति सुनिल गलगोटिया ने मशाल और ट्राॅफी का अनावरण करते हुए प्रतियोगिता की शुरूआत की। कुलपति प्रो0 डाॅ0 प्रीति बजाज ने स्वागत संबोधन देते हुए प्रतियोगित संकल्प 2022 के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य कार्यकारी ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न और महत्वपूर्ण अंग है। और प्रतियोगी का जीतना हारना कोई मायने नही रखता खेल में भाग लेना महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में एनसीसी की सलामी परेड और छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। आज प्रतियोगिता के पहले दिन ऐथलेटिक्स के मैचो का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर दौड में श्रीशान्त शर्मा ने गोल्ड पर कब्जा जमाया, 400 मीटर में सुरेन्द्र सिंह चौहान ने गोल्ड जीता, अनश कुमार को सिलवर मिला, शोटपुट के महिला वर्ग में सोनिया सिंह ने गोल्ड जीता, पूल में डाॅ0 नीरज ने गोल्ड जीता। सभी विजेताओं को कुलाधिपति सुनिल गलगोटिया ने मैडल देकर सम्मानित किया। कल क्रिकेट,वालिवाॅल,बैडमिंटन,टेबल टेनिस, टग ऑफ वार, के मैच खेले जायेगें। प्रतियोगिता के अनावरण के दौरान उपकुलपति डाॅ0 अवधेश कुमार, डाॅ0 पीके शर्मा, रजिस्ट्रार नितिन गोड, डाॅ0 एके जैन, डाॅ0 नरेश, विन्नी शर्मा, प्रशान्त भारद्वाज, युसुफ अहमद, भुपेन्द्र कुमार और सभी वोलियंटर मौजूद रहे।