ट्रैफिक पुलिस के तत्वावधान में *7X वेलफेयर टीम ने जागरूता अभियान चलाया



नोएडा (अमन इंडिया)। लगभग 2 वर्षो बाद जब स्कूल खुलने शुरू हुए है ऐसे में माता पिता द्वारा बच्चो को स्कूल ड्राप करने और वापस ले जाने में हेलमेट सामान्यतः न लगाने की आदत है, ऐसे में एक भूल जानलेवा हो सकती है।बच्चे भी जो खुद जो टू व्हीलर चला के आते है वो भी ये सोचकर कई बार हेलमेट नही लगाते है की स्कूल पास में ही है।अब जब कि सरकार द्वारा भी 2 पहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट लगाना जरूरी हो गया ऐसे में एक चूक जीवन बदल देती है।


इन हादसों को रोकने हेतु ही आज दिनाँक 18 फरवरी 2022 को नोयडा ट्रैफिक पुलिस के तत्वावधान में *7X वेलफेयर टीम


के सहयोग से और *शार्प एनजीओ तथा *ट्रैफिक वालंटियर्स के संगठित प्रयास से आज सेक्टर 50 में नीलगिरि हिल्स पब्लिक स्कूल पर यातायात नियम के प्रति छात्र, छात्राओ उनके माता पिता और आम जनता को जागरूक किया गया।


जिसमे उन्हें हेलमेट लगाने और यातायात के नियम के प्रति सजग रहने के लिए बताया गया।बच्चो और उनके माता पिता ने शपथ भी लिया कि आगे से वो हेलमेट जरूर लगाएंगे और उसके क्लिप को लॉक भी करेंगे।

साथ मिलके सबने शपथ भी ली और दूसरों को भी आगे प्रेरित करते रहेगे।एनसीआरबी की 2020 की रिपोर्ट ये दर्शाती है कि लगभग 1.31 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवा बैठे है , अगर हर घंटे की बात करे तो लगभग भारतवर्ष में 14 से 15 लोगो की मृत्यु हो जाती है ।

ऐसे में देखा गया हैं कि अगर दुर्घटना होने पर समय से लोगो को अस्पताल पहुचा दिया जाए तो दुर्घटनाओं में 50% की कमी लाई जा सकती है।लोगो को आईएसआई हेलमेट न पहनना , वाहन तेज चलाना, उल्टा चलना, ड्रिंक करके वाहन चलाना, ट्रैफिक के नियम की अनदेखी करना ही विभिन्न कारण है सड़क दुर्घटनाओं के।

7X वेलफेयर टीम लगातार ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ये अभियान चला रही है।  अभियान में नोयडा ट्रैफिक पुलिस के *ट्रैफिक अंकल के नाम से महशूर ( ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर) *राकेश यादव और वहां उपस्थित यातायात टीम का सहयोग मिला।