नोएडा(अमन इंडिया)। आदमी पार्टी प्रत्याशी नोएडा-61 विधानसभा पंकज अवाना ने सुबह दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा से माननीय विधायक मदन लाल ,राजेंद्र शर्मा , राजेन्द्र भूडा और विजेंद्र चौधरी के साथ जनसंपर्क किया
। दोपहर मे उन्होंने नोएडा के बरोला में लोगों से जनसम्पर्क किया और गांव झुण्डपूरा में युवाओं को सम्बोधित किया । युवाओं के बीच पंकज अवाना के लिए काफी उत्साह देखने को मिला । इनके कार्यक्रम मे युवाओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और उनके समर्थन मे खूब नारे लगाए। उन्होंने युवाओं से उनके बेहतर भविष्य के लिए अथक कदम उठाने का वादा किया।