विश्व बंधू जोशी वरिष्ठ प्रबंधक कैलाश हॉस्पिटल ने अपनी पुस्तक मंत्री अश्वनी चौबे को भेंट की

 नोएडा (अमन इंडिया)। विश्वबंधू जोशी द्वारा रचित पुस्तक हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन फ्रॉम द पर्सपेक्टिव ऑफ़ नॉन मेडिकल एक्सेक्यूटिव्स " द अनसंग हीरोज़ (Hospital Administration from the Perspective of Non Medical Executives "The Unsung Heroes") को आज  खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के राज्य मंत्री  अश्वनी चौबे को भेंट की | इस अवसर पर मंत्री ने नॉन मेडिकोज (गैर चिकित्स्क) द्वारा किये जाने वाले कार्यों को सराहना की और विश्वास व्यक्त किया किया की इस पुस्तक के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी प्रेरणा लेंगे और अपनी उत्तम सेवाएं देकर समाज को लाभान्वित करेंगे |