दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेस आई-ईईई २०२१ का शुभारम्भ किया

नोएडा(अमन इंडिया)।  गलगोटियाज कॉलिज ग्रेटर नॉएडा के तत्वाधान में सीएसई विभाग के द्वारा कंप्यूटिंग, कम्युनिकेशन कन्ट्रोल एंड नेटवर्किंग विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेस आई-ईईई २०२१ का शुभारम्भ किया


गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में आईआईटी कानपुर के प्रो० डॉ० एस० एन० सिंह और आईआईआईटी प्रयागराज के प्रो० डॉ० सतीश के० सिंह ने दीप प्रजवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कांफ्रेंस की शुरुआत करते हुए कर्नाटक के इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष गुरु नामानिष्ठा दास जी ने गीता पर व्याख्यान देते हुए बताया की जीवन को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। इस कांफ्रेंस में अगले दो दिनों तक शामिल सभी विद्वान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, स्मार्ट सोल्यूसन, स्मार्ट नेटवर्क और सायबर सिक्योरिटी जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए अपने-अपने शोध प्रस्तुत करेंगे। डॉ० एस० एन० सिंह ने शोध व्यवहार की गुणवत्ता, अनुसन्धान की नैतिकता एवं अंतः विषय पर आधारित शोध करने पर बल दिया। डॉ० सतीश के सिंह ने कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए आर्टिफिसियल इंटेलिजेंसी (कृत्रिम बुद्धि) और आत्मा के परस्पर सम्बन्ध पर विस्तृत चर्चा की। कांफ्रेंस में देश एवं विदेश के शैक्षणिक संस्थानों से अनेकों विद्वानों ने वर्चुअल रूप से भाग लेकर चर्चा की। गलगोटिया कॉलिज के निदेशक डॉ० बृजेश सिंह ने स्वागत अभीभाषण देते हुए अथितियों को पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की रूप रेखा पर कॉन्फ्रेंस संयोजक डॉ० विष्णु शर्मा ने प्रकाश डाला। धन्यवाद प्रस्ताव डाॅ0 रितेश श्रीवास्तव ने दिया। इस दौरान गलगोटियाज विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० प्रीति बजाज, प्रतिकुलपति डॉ० अवधेश कुमार, प्रो0 राजीव नाथ समस्त विभागाध्यक्ष एवं सभी अध्यापक कॉलेज मौजूद रहे।