अरुण कुमार सिंह को राष्ट्रपति द्वारा वीरता के लिए अग्निशमन सेवा पदक से नवाजा गया


मुख्य अग्निशमन अधिकारी को मिला अग्निशमन सेवा पदक

नोएडा (अमन इंडिया)


। जनपद गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह को राष्ट्रपति द्वारा वीरता के लिए अग्निशमन सेवा पदक से नवाजा गया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उन्हें अग्निशमन सेवा पदक प्रदान किया। मुख्य दमकल अधिकारी को मिले इस सम्मान से अभिभूत शहर के लोगों ने उनके कार्यालय में पहुंचकर उनका अभिनंदन किया।

 पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2019 में सेक्टर-93 के पार्श्वनाथ सोसायटी में हुए अग्निकांड में अपनी जान की बाजी लगाते हुए अग्निशमन कर्मियों द्वारा आग और धुएं में घिरे 7 व्यक्तियों की जान बचाई गई थी। उनके साथ अग्निशमन अधिकारी मामचंद बडगूजर, लीडिंग फायरमैन रामेश्वर सिंह, फायर सर्विस चालक सत्येंद्र कुमार आदि ने भी अद्वितीय साहस और कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए, यह कार्य किया था। उन्होंने बताया कि भारत के राष्ट्रपति महोदय द्वारा गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर इन्हंे फायर सर्विस मेडल फॉर गैलंट्री प्रदान किए जाने की घोषणा की गई थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में कोविड के कारण मेडल वितरण का आयोजन नहीं हो सका था। उन्होंने बताया कि कल यह कार्यक्रम आयोजित हुआ तथा मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह, दमकल अधिकारी मामचंद बडगूजर सहित कई दमकल कर्मियों को अग्निशमन सेवा पदक से नवाजा गया। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह को  अग्निशमन सेवा पदक मिलने के बाद गौतम बुद्ध नगर के व्यापारियों, समाजसेवी लोगों, राजनीतिक लोगों ने उन्हें बधाई दी है।  उनके कार्यालय में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था। लोग फूल माला तथा गुलदस्ते लेकर उनके कार्यालय पहुंचे तथा उन्हें सम्मानित किया।