अंजना वेलफेयर सोसाइटी का सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 4 से


नोएडा(अमन इंडिया)।


अंजना वेलफेयर सोसाइटी ने प्रेस क्लब नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंसमे कहा कि संस्था के बारे में जो कि पिछले 8 वर्षों से सामाजिक उत्थान के साथ-साथ शास्त्रीय नृत्य शास्त्रीय संगीत वादन एवं लोक नृत्य एवं संगीत के लिए कार्यरत है इन सालों में कुछ ऑनलाइन ऑफलाइन 300 गरीब छात्रों की वर्कशॉप यूनेस्को के साथ आयोजित कर चुकी है, एवं दिव्यांग कलाकारों के लिए भी मंच प्रदान करना उनको संगीत एवं नृत्य की बारीकियां सिखा रहा संस्था द्वारा विगत 8 वर्षों से किया जा रहा है।

डॉ किशोर ने बताया कि संस्था विगत वर्षों में कई कला महोत्सव का आयोजन दिल्ली मथुरा, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और ग्वालियर मैं कर चुकी है संस्था 4 दिसंबर को कुमारी मायावती गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज में शास्त्रीय संगीत नृत्य के साथ साथ उन महिलाओं को भी बढ़ावा दे रही है जो की, आत्मनिर्भर भारत के अभियान के तहत अपने लिए और समाज के लिए स्वयं कुछ कर रही है। ऐसी महिलाओं के हैंडीक्राफ्ट बनारसी साड़ियां इत्यादि स्टॉल भी लगाए जाएंगे संस्था आगामी समय में डेढ़ सौ महिलाओं के लिए ऐसे आर्ट, कल्चर एवं क्राफ्ट महोत्सव को करने जा रही है।अंजान वेलफेयर की नृत्यांगना माया ने कहा कि  ग्रेटर नोएडा, नोएडा, लखनऊ मुरादाबाद ,इत्यादि संस्था के के लोग आएंगे। 4 के सामारोह मे  मुख्य अतिथि  ज्योति कलश जोकि चीफ सेक्रेटरी एवं चीफ रेसीडेंट कमिश्नर नागालैंड है।  उमापति दीक्षित जो कि साहित्य के रत्न है, और हिंदी को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है श्री शशांक सिंह जोकि नोएडा में असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ इनकम टैक्स है।सदस्यों में मनीष कुलश्रेष्ठ संस्था के अध्यक्ष है ।

डॉ किशोर कुमार कीर्तेश जो कि एक लेखक और प्रोफेसर ,हैं वह संस्था में युवा एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सदस्य हैं।माया कुलश्रेष्ठ जोकि संस्था की सचिव और कथक नृत्यांगना है।