हरदीप सिंह पुरी ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी को दिल्ली में क्लीनेस मीडियम सिटी अवार्ड से सम्मानित


 

Swachh Survekshan 2021: तीन से 10 लाख आबादी वाले शहरों में नोएडा को पहला स्थान, शहर को मिली 5 स्टार रेटिंग

Swachh Survekshan 2021 स्वच्छ भारत अभियान के स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का परिणाम घोषित हो गया है। इस सर्वेक्षण में नोएडा प्राधिकरण की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया है देश में चौथा स्थान हासिल किया गया है। इससे नोएडा ने प्रदेश में पहला स्थान बरकरार रखा है।

नोएडा (अमन इंडिया)। स्वच्छ भारत अभियान के स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का परिणाम घोषित हो गया है। इस सर्वेक्षण में नोएडा प्राधिकरण की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया है, नोएडा को क्लीनेस्ट मिडियम सिटी (cleanest medium city) की रैंक में देश भर में पहला स्थान मिला है। यह अवार्ड तीन से दस लाख की आबादी वाले शहरों की कटेगरी में मिला है। नोएडा शहर को पांच स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, दस लाख की आबादी वाले शहरों में नोएडा को चौथी रैंक हासिल हुई है। जबकि नोएडा ने प्रदेश में पहला स्थान बरकरार रखा है

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी को दिल्ली में क्लीनेस मीडियम सिटी अवार्ड से सम्मानित किया है। दस लाख की आबादी वाले शहरों में यह सर्वेक्षण किया गया था। नोएडा के 5.30 लाख से अधिक लोगों ने सर्वेक्षण में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में देश के 4320 शहरों शामिल रहे। दें कि पिछले मुकाबलों में नोएडा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वर्ष 2020 में नाेएडा को 25 वां स्थान मिला था, जबकि 2019 में 150 वां स्थान रहा। वर्ष 2018 में नोएडा स्वच्छ सर्वेक्षण में 324 वां स्थान पर काबिज हो सका था, लेकिन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के लगातार अथक प्रयास से रैकिंग में सुधार हो रहा है।इस अवसर पर प्रवीण मिश्रा अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, इन्दु प्रकाश सिंह विशेष कार्याधिकारी,अविनाश त्रिपाठी विशेष कार्याधिकारी,एस सी मिश्रा वरि परियोजना अभियंता चौधरी कुशलपाल,मीनू खान आदि मोजूद थे।