नोएडा(अमन इंडिया)। उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य एव काँग्रेस नेता सतेन्द्र शर्मा नोएड़ा विधानसभा के चोटपुर 25 फूटा में आदर्श इंटरनेशल एकेडमी के द्वारा बाल दिवस के अवसर पर मुख्यथिति के रूप में शामिल हुये
,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने सम्बोधित
करते हुये कहा है कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी जयंती पर हम सब उन्हें श्रदासुमन अर्पित करते है पंडित जवाहरलाल नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे चाचा नेहरू जी के साथ बच्चें भी बहुत खेलते थे में सभी बच्चों से कहता हूँ पढ़ाई में बहुत महेनत करो और आगे बढ़ो और चाचा नेहरू जी के बताए मार्ग पर चलने का अनुशरण करो सतेन्द्र शर्मा ने बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए,साथ अल्पसंख्यक काँग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष लियाक़त चौधरी,काँग्रेस नेता यतेंद्र शर्मा,प्रदेश महासचिव आउटरीच विक्रम चौधरी,महानगर सचिव जीतू शर्मा भी मोजूद रहे।