गलगोटियाज विश्वविद्यालय में रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा और एनएसएस द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया

 *गलगोटिया यूनिवर्सिटी में लगाये गये रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों ने किया भारी संख्या में रक्दान

*रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने आयोजित किया था रक्तदान शिविर

नोएडा (अमन इंडिया)।  गलगोटियाज विश्वविद्यालय में रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा और एनएसएस द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया


गया। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी श्रीशांत शर्मा ने बताया कि कैम्प में कुल 263 छात्रों और अध्यापकों ने रजिस्ट्रेशन किया और स्वेच्छिक रूप से 231 यूनिट रक्तदान किया। रोटरी के पूर्व अध्यक्ष डॉ0 के0 के0 शर्मा ने बताया कि इस समय डेंगू के कारण ब्लड बैंक में खून की भारी कमी चल रही है जिससे पूरे जनपद में प्लेटनेट्स की आपूर्ति बाधित हो रही है। जिसे कुछ हद तक पूरा करने के लिये गलगोटियाज यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार नितिन गौड के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें छात्रों ने भारी संख्या में रक्तदान किया। छात्राओं में रक्तदान करने को लेकर ज्यादा उत्साह दिखा। इस रक्तदान कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट गवर्नर विनोद कसाना रहे। मुख्य अतिथि ने मेगा रक्तदान शिविर की प्रसंशा करते हुए कहा कि रक्तदान महादान आपके इस प्रयास से अनेको जीवन को बचाया जा सकता है।

क्लब की ओर से पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, एम पी सिंह, निखिल गर्ग, शैलेश वार्ष्णेय, अमित राठी, अतुल जैन, विजय शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।