एसडीआरएफ द्वारा मूनलाइट पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पेंटिंग मे बच्चों ने दिखाये हुनर: डॉ संजय कुमार
एसडीआरएफ द्वारा मूनलाइट पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  

नोएडा (अमन इंडिया)।  सेक्टर-15 स्थित मूनलाइट पब्लिक स्कूल मे सोशल डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन  के द्वारा  अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोशल डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन ने आज से १० वर्ष पूर्व  प्रोफेसर गोपाल कृष्ण ठाकुर के नेतृत्व में कार्य करना प्रारंभ किया। एसडीआरएफ राष्ट्र के सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने के लिए अनुसंधान अध्ययन, विकास अध्ययन, शैक्षिक गतिविधियों, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान और अन्य सभी सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है जो समकालीन सामाजिक जरूरतों के लिए प्रासंगिक हैं।इसमें विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । प्रतियोगिता के दौरान एसडीआरएफ की ओर से कार्यक्रम निदेशक डॉ. संजय कुमार, स्कूल के प्रधानाचार्य 

रोहताश कदम और सभी शिक्षक मौजूद रहे । डॉ. संजय कुमार ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी स्कूल स्टाफ को धन्यवाद दिया।