गलगोटियाज मैडिटेशन (हार्टफुलनैश) वर्कशॉप और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन किया

 नोएडा(अमन इंडिया)। गलगोटियाज विश्वविद्यालय के पॉलिटैक्निक विभाग के नये सत्र 2021-22 के विद्यार्थियों के लिये कॉलेज परिसर में मैडिटेशन (हार्टफुलनैश) वर्कशॉप और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन किया



गया। इस कार्यक्रम में बाहर से आये हुए मैडिटेशन विशेषज्ञ स्पीकरों ने विद्यार्थियों को जीवन में काम आने वाले बहुत ही महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी। विश्वस्तरीय संस्था हार्टफुलनैश इन्स्टिट्यूट के सदस्य जे० एस० कमल और वी० रावल ने विद्यार्थियों को तनाव से मुक्ति, मैडिटेशन, साकारात्मक सोच, एक खुशहाल जीवन जीने के बहुत से गूढ़ रहस्य बताये। दोनों मुख्य अतिथियों का पॉलिटैक्निक के प्रिंसिपल मोहित गहरवार ने और कार्यक्रम के संयोजक राजीव शर्मा और आनन्द दोहरे ने गुलदस्ता भेंट करके सम्मानित किया। संयोजक राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन आध्यात्मिक होना बहुत ही महत्वपूर्ण बात है। प्रो० आरती और प्रो० प्रीति के संचालन में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विजयी प्रतिभागी शिक्षकों को भी अपने हाथों से सम्मानित किया। विजयी विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों में डा० मीनाक्षी, भगवत प्रशाद शर्मा, रूचि अरोडा, पुनीत श्रीवास्तव, शिखा गुप्ता आदि शिक्षको को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।