ईटीओ मोटर्स ने डीएमआरसी के साथ की साझेदारी मंगु सिंह ने स्मार्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन का किया शुभारंभ

 ईटीओ मोटर्स ने डीएमआरसी के साथ की साझेदारी 

-मंगु सिंह ने स्मार्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन का किया शुभारंभ

नोएडा (अमन इंडिया अकरम चौधरी)


। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सोल्यूशन्स एवं सर्विसेज़ कंपनी ईटीओ मोटर्स ने  दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के साथ साझेदारी में अपनी लास्ट-माईल कनेक्टिविटी सर्विस को नोएडा तक बढ़ाया है। यह साझेदारी यात्रियों के लिए लास्ट-माईल कनेक्टिविटी को आसान बनाएगी और नोएडा के इलेक्ट्रोनिक सिटी मेट्रो स्टेशन से और तक के लिए परिवहन का सुरक्षित एवं स्वच्छ साधन मुहैया कराएगी। इस लोकेशन पर 50 इलेक्ट्रिक वाहनांे का संचालन पहले से शुरू किया जा चुका है। ईटीओ मोटर्स ने मार्च 2022 तक अपने फ्लीट में 1000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन शामिल करने की योजना बनाई है। 

डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ मंगु सिंह ने नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी मेट्रोे स्टेशन से इस सर्विस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर एके गर्ग, डायरेक्टर- आॅपरेशन्स, विकास कुमार, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर आॅफ आॅपरेशन्स-एलएमसी, अनुज दयाल, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, काॅर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, सलीम अहमद, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर- एलएमसी और एम.एस उपाध्य, आईपीएस (सेवानिवृत), चीफ़ सिक्योरिटी कमिश्नर, डीएमआरसी भी मौजूद थे। 

कार्यक्रम में मंगु सिंह ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मेट्रो रेल कनेक्टिविटी उपलबध कराने के साथ-साथ हम उनकी लास्ट माईल कनेक्टिविटी की चुनौतियों को भी हल करना चाहते हैं, हम उन्हें परिवहन के स्वच्छ, सुरक्षित एवं शेयर्ड समाधान उपलब्ध कराना चाहते है। इससे दिल्ली सरकार द्वारा 2024 तक 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत करने के लक्ष्य में भी योगदान मिलेगा। इस मौके पर श्री सिंह ने स्मार्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन को एक्टिवेट कर संचालन शुरू किया।इसी के साथ लास्ट-माईल कनेक्टिविटी हब के पहले वाहन को चार्ज भी किया गया। ईटीओ मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ एन. के. रावत ने कहा कि एक अग्रणी ब्राण्ड होने के नाते हमने दिल्ली मेट्रो रेल निगम के साथ साझेदारी में आधुनिक तकनीक से युक्त सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक परिवहन उपलब्ध कराने का दृष्टिकोण तय किया हैं। इसी के मद्देनज़र हमने न सिर्फ आसानी से संचालित किए जा सकने वाले वाहन उपलब्ध कराकर सशक्त ईवी ईकोसिस्टम की स्थापना की व्यापक रूपरेखा तैयार कर ली है बल्कि सही मायनों में स्थायी परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों को भी दूर करने के लिए प्रयासरत हैं।