नोएडा (अमन इंडिया)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार नोएडा एवं पूरे यूपी में समाजवादी पार्टी के लिए पिछले 13 सालों से महनत करने वाले डॉ आश्रय गुप्ता को समाजवादी युवजन सभा में राष्ट्रीय सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई।ये जानकारी लखनऊ से समाजवादी पार्टी की अधिकृत साइट पर डाली गई।इसी क्रम में डॉ आश्रय गुप्ता जी का आज नोएडा प्रथम आगमन पर तमाम वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओ ने डी एन डी टोल प्लाजा पर स्वागत कार्यक्रम किया जिसमें सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि पार्टी हाई कमान और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जो जिम्मेदारी दी है उसी पूरी निष्ठा और मजबूती से निभाया जाएगा और आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी सरकार बनाई जाएगी क्योंकि आज वर्तमान सरकार ने आम आदमी की जेब खाली करदी है और रेप हत्या जैसे अपराध चरम पर है लोग खुले आम जनता को मार रहे है,कही भाजपा नेता किसानों पर गाड़िया चढ़ा रहे है।अब जनता जाग गई है और बाबा को गोरखपुर वापस मठ भेजने का मन बना चुकी है।इस अवसर पर
वरिष्ठ सपा नेता नीरज शर्मा,सचिन यादव, प्रिंस यादव,प्रदीप शर्मा,बलराम यादव,मोहित चौहान,हरीश यादव,प्रिंस कुमार,टीटू यादव,मनीष प्रधान,अरविंद चौहान,अनिल यादव,लविश कुमार,सागर,रविंदर चौहान,अंकुश भाटी,सनी यादव,शिवम यादव,अभिषेक यादव,अर्जुन चौहान,दीपू यादव,संजय यादव,हर्ष चौहान,अमन यादव,दुष्यंत शर्मा,नवीन,सहित,मयंक,जसवीर चौहान,धर्मवीर चौहान,विकास यादव,सचिन चौहान,मोहित वर्मा,मोंटी कुमार,पंकज,निखिल चौहान,सुमित चौहान,सुमित भाटी,अंकित यादव,नीरज अग्रवाल सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।