नेस्ले हेल्दी किड्स कार्यक्रम लद्दाख तक पहुंचा

दिल्ली (अमन इंडिया)। नेस्ले हेल्दी किड्स कार्यक्रम किशोरों के संपूर्ण विकास में योगदान देता है तथा समुदायों व स्कूलों में सेहतमंद जीवनशैली को प्रोत्साहित करता है। यह उन्हें ज्ञान प्रदान करता है, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न होता है। यह कार्यक्रम लद्दाख में 650 किशोरों के जीवन को लाभान्वित करेगा।

नेस्ले इंडिया में डायरेक्टर- कॉर्पोरेट अफेयर्स, श्री संजय खजूरिया ने कहा, ‘‘हमारा हेल्दी किड्स कार्यक्रम एक दशक पहले शुरू हुआ और हम अपने यूनिवर्सिटी पार्टनर्स एवं एनजीओ पार्टनर के साथ हर साल विस्तृत कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस अभियान द्वारा हम सेहतमंद एवं चुस्त जीवनशैली को प्रोत्साहित कर ज्यादा जिंदगियों को लाभान्वित करेंगे।’’

श्री जयंत रस्तोगी, ग्लोबल सीईओ, मैजिक बस फाउंडेशन ने कहा, ‘‘मैजिक बस में हम सेहतमंद जीवनशैली के लिए नेस्ले इंडिया की प्रतिबद्धता से प्रेरित हैं। हमें नेस्ले हेल्दी किड्स कार्यक्रम के साथ गठबंधन करने पर गर्व है और हम उम्मीद करते हैं कि हम युवाओं के जीवन को लाभान्वित कर एक सकारात्मक बदलाव लेकर आएंगे।’’

नेस्ले हेल्दी किड्स कार्यक्रम 23 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 397,000 किशोरों तक पहुंच चुका है और उन्हें पोषण, स्वास्थ्य, सेहत व चुस्त जीवन की शिक्षा प्रदान कर चुका है।