चेयरमैन नीरज सिंह से मिले बीजेपी नोएडा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष

 दिल्ली (अमन इंडिया)


। बीजेपी नोएडा पूर्वांचल मोर्चा की टीम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नवनियुक्त फिक्की के यंग लीडर चेयरमैन यूपी चैप्टर नीरज सिंह से मुलाक़ात की। इस दौरान नीरज सिंह ने नवनियुक्त पूर्वांचल मोर्चा की टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं। और कहा कि नोएडा में पूर्वांचल मोर्चे के गठन से संगठन और नोएडा के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। नीरज सिंह ने कहा कि मुझे भरोसा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इसका फायदा संगठन को सीधे तौर पर मिलेगा। क्योंकि नोएडा में पूर्वांचल और बिहार के लोगों की संख्या अधिक है। जिन पर किसी संगठन आज तक ध्यान नहीं दिया। इस दौरान पूर्वांचल मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश वर्मा ने नीरज सिंह का आभार जताया और उन्हें संगठन को मजबूत करने के लिए विश्वास दिलाया। बीजेपी नोएडा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष हरीश वर्मा और जिला महामंत्री मुरली ,मंत्री आमोद जी जितेंदेर गिरी जी ललित जी समेत टीम के कई सदस्य मौजूद रहे।