राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्मरण करते हुए व देश की आज़ादी के सफ़र को याद करते हुए एक खूबसूरत प्रदर्शनी को दर्शाया गया

 दिल्ली(अमन इंडिया)। राष्ट्रीय गांधी संग्रालय -राजघाट नई दिल्ली में हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्मरण करते हुए व देश की आज़ादी के सफ़र को याद करते हुए एक खूबसूरत प्रदर्शनी को दर्शाया गया सागा ऑफ इ SAGA OF INDEPENDENCE DAY “, जिसमें गांधी जी की पोती श्रीमती तारा गांधी  व मुख्य आथिति के तौर पर रोबिन हिबु आईपीएस आई पी एस एसपीसीएल कमिशनर दिल्ली्, अन्नामलाई ( डायरेक्टर गाँधी मूएसुएम ) की उपस्थिति रही,

बापू जी के आदर्शों को बेहत आसान शब्दों के माध्यम से जन व युवा को प्रेरित करते हुए दोनो ही अथितियो ने भाख़ूबी से समझाया । और कार्यक्रम के आख़िरी में 


कँवरजीत सिंह कोछर (सी एम डी टॉरस ग्रुप ) बिपिन शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार),  अंकित अरोरा ( युवा समाज सेवी / विश्लेषक) अथवा को गांधी जी के आदर्शों को अपने जीवन मे और समाज के प्रति अपने जीवन को समर्पण के अधिरूप सम्मानित कर के मनोबल बढ़ाया।