नोएडा(अमन इंडिया)। संकल्प इंडिया चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा ज़िला अस्पताल सेक्टर 30 में हर्बल गार्डन तैयार किया
गया जिसका उद्देश्य पालिथिन् को हटाना और पेड़ों को लगाना व ऐसे हर्बल गार्डन बनाने की इस शृंखला को आगे भी तैयार करना है इस कार्यक्रम की संचालक रेखा शर्मा ने ज़िला संयुक्त अस्पताल की चीफ़ मेडिकल सूपरिंटेंडेंट सुषमा चंद्रा , भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष हरीश वर्मा , महामंत्री पंडित कृष्णा मुरारी ,मंत्री श्आमोद राय , ऊषा सिंह , राजीव मल्होत्रा को कार्यक्रम में सम्मिलित किए ,भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के नॉएडा महानगर के ज़िलाध्यक्ष हरीश वर्मा ने अपने संगठन के पदाधिकारियों व अन्य मित्रों सहित संकल्प लिया की नॉएडा महानगर के स्वच्छता , हरियाली, और पर्यावरण के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे और दूसरों को भी जागरुक करेंगे।