जनशक्ति सेवा समिति उत्तरप्रदेश में रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन फीस (कोर्ट फीस ) के रूप में रूपये 20100/- चार्ज किये जाए

 उत्तरप्रदेश में ज़मीन की रजिस्ट्री करवाने के समय कोर्ट फीस एवं स्टाम्प ड्यूटी कम करवाने के सम्बन्ध में अनुरोध !!


 

नोएडा(अमन इंडिया)। जनशक्ति सेवा समिति (रजि ) आपसे जनहित में एक अपील करना चाहती है !!समस्त उत्तरप्रदेश में रजिस्ट्रार कार्यालय में ज़मीन -जायदाद की रजिस्ट्री करवाने के समय पूर्व में रजिस्ट्रेशन फीस (कोर्ट फीस ) के रूप में रूपये 20100/- चार्ज किये जाते थे परन्तु विगत कुछ वर्षों से रजिस्ट्रेशन फीस (कोर्ट फीस ) के रूप में प्रॉपर्टी के मूल्य का 1%किया जाता है जो की कोविड महामारी के समय बहुत अधिक है सरकार से मांग है की रजिस्ट्रेशन फीस ( कोर्ट फीस )को 1% से कम करके पूर्व की तरह किया जाना चाहिए इसके करने से उत्तरप्रदेश की समस्त जनता को बहुत राहत मिलेगी और इसी के साथ साथ स्टाम्प ड्यूटी 5% से कम करके 3% कर दी जाये ।जनशक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र चोपड़ा,चेयरमैन रवि कांत मिश्रा और महासचिव शिवलाल सिंह जनता के हितों के लिए लगातार काम कर रहे है।