नोएडा(अमन इंडिया)। श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर Sector 14A नोएडा प्रांगण में नगर कोतवाल बाबा भैरव नाथ जी एवं माँ काली की मूर्ति का अनावरण
एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन धार्मिक साद वाद के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन भी संपन्न किया गया।
इस अवसर पर शनि पीठ अध्यक्ष ठाकुर मान सिंह ने बताया कि इन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में लगभग एक माह का समय लगा जिसके उपरांत यह शुभ दिन आया है
भव्य शोभा यात्रा बैंड बाजों, बाबा भैरव नाथ जी एवं माँ काली की भव्य झांकी के साथ सुन्दर घोड़ों की बागी पर श्री श्री 1008 परम श्रद्धेय संत स्वामी महा मंडलश्कर प्रकाश नंद जी महाराज एवं उनके निजी सचिव रुद्र भारद्वाज जी महाराज ने समस्त शहर वासियों को स्नेहिल आशीर्वाद प्रदान किया.
इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद गौतम बुद्धनगर डॉ महेश शर्मा, स्थानीय विधायक नोएडा पंकज सिंह, श्रीमती विमला बाथम जी अध्यक्ष महिला आयोग उत्तर प्रदेश , नवाबसिहँ नागर राज्य मँत्री उत्तर प्रदेश, प्रदेश,पूर्व मंत्री मदन चौहान आलोक सिंह पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर राजेश (एस) पुलिस उपायुक्त नौएडा भी उपस्थिति थे.
गणमान्य व्यक्तियों मे योगेन्द्र चौधरी, करतार सिंह चौहान, ने भी बाबा भैरव नाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया.प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में सुप्रसिद्ध कथा वाचक अजय याज्ञनिक जी महाराज, रस राज जी महाराज भी उपस्थिति थे शनि सेवा समिति के अध्यक्ष मान सिंह चौहान, उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, प्रमोद त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी सी अग्रवाल महामंत्री अजित सिंह नागर, एवं दीपक गुप्ता, मुकेश सिंघल, उदय मिश्रा, राम बीर शर्मा, मोहन शर्मा, बी के पांडे, एस. के. ठक्कर, मुकुल बाजपेई मौजूद रहे ज्ञातव्य हो इस आयोजन में मुख्य भूमिका टाइगर बाबा सूर्य नारायण गुप्ता रही.